Kanpur: कोविड को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ विभाग, 20 बेड का कोरोना वार्ड बनकर तैयार…

प्रदेश में बढ़ती कोरोनावायरस तक को देखते हुए कानपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना संक्रमितों के लिए फिलहाल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 20 बेड के वार्ड को तैयार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2023 5:44 PM

कानपुर . प्रदेश में बढ़ती कोरोनावायरस तक को देखते हुए कानपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना संक्रमितों के लिए फिलहाल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 20 बेड के वार्ड को तैयार कर लिया गया. वहीं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड़्डे समेत जिले में 1500 जांचें प्रतिदिन हो रही हैं.जल्द ही जिले में माकड्रिल कराने की तैयारी है फिलहाल अभी बीते कुछ महीनों से कानपुर में कोरोना का एक भी मरीज नही निकल है. होली के त्योहार बाद से एक बार फिर से पूरे देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है.

पीएम जारी कर चुके अलर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी अलर्ट जारी कर चुके हैं. वहीं कोविड के मामले यूपी में भी बढ़ रहे हैं.कोरोना के प्रकोप को देखकर कानपुर में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. माकड्रिल कराकर तैयारियां परखने की कवायद जल्द ही शुरू होने जा रही है. जिससे प्रकोप को रोका जा सके.मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.जिले में कोरोना की वैक्सीन लगना बंद हो चुकी है. वैक्सीन का कोई स्टॉक नहीं है. इसलिए सरकारी जगह परकहीं भी वैक्सीन नहीं लग रही है. प्राइवेट तौर में भी कोरोना की वैक्सीन किसी अस्पताल में नहीं लग रही है.

कोरोना को लेकर ये हुई तैयारियां

वहीं सीएमओं डॉ आलोक रंजन का कहना है कि कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर है. जांच लगातार की जा रही हैं. जल्द ही मॉकड्रिल कराकर तैयारियों को भी परखेंगे. 20 बेड का अस्पताल जीएसवीएम में बनकर तैयार है. 22 हजार किटें एंटीजन टेस्ट के लिए हैं. निशुल्क आरटीपीसीआर जीएसवीएम में हो रहा. 1.25 लाख लीटर लिक्विड ऑक्सीजन का बैकअप सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में है. 89 वेंटीलेटर व मानीटर हैलट में है. 10 बेड का पीआईसीयू है. 300 एंटीजन व 1200 आरटीपीआर टेस्ट प्रतिदिन हो रहे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Also Read: कानपुर में 10वीं की छात्रा से शादी करने के लिए युवक ने काटा हाथ, जब नहीं मानी तो अपना करवा लिया एक्सीडेंट

Next Article

Exit mobile version