Kanpur News: सीएसजेएमयू की छात्रा शाम्भवी मिश्रा का संसद में संबोधन, विचार सुन तालियों से गूंजी भवन

Kanpur News: कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने शाम्भवी मिश्रा के संसद में रखे अपने विचार पर उसे बधाई दी. कुलपति पाठक ने कहा कि शाम्भवी का संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में संबोधन ऐतिहासिक एवं विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण है.

By Prabhat Khabar | May 17, 2023 4:09 PM

कानपुर. सीएसजेएमयू के छात्रा शाम्भवी मिश्रा के विचार सुनकर पूरा संसद तालियों से गूंज उठा. संसद भवन में नौ मई को आयोजित कार्यक्रम में गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखे. शाम्भवी ने कानपुर के अलावा पूरे यूपी प्रतिनिधित्व किया. संसद से संबोधन कर कानपुर लौटी शाम्भवी को बधाइयां देते हुए स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस डिपार्टमेंट की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने शाम्भवी मिश्रा के संसद में रखे अपने विचार पर उसे बधाई दी. कुलपति पाठक ने कहा कि शाम्भवी का संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में संबोधन ऐतिहासिक एवं विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण है.

यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत

यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के फैकल्टी मेम्बर्स एवं डायरेक्टर डॉ. अंकित त्रिवेदी ने भी शाम्भवी को ढेरों शुभकामनाएं दी. बता दें कि शाम्भवी मिश्रा ने इस कार्यक्रम में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के साथ ही पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. इस मौके पर शाम्भवी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अनुसार उन्होने पीएम संग्रहालय, लोकसभा, राज्यसभा, राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र तथा इंडिया गेट आदि का भी भ्रमण किया और देश के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की. शाम्भवी ने कहा की ये मेरे जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल रहेगा.

Also Read: अलीगढ़ नगर आयुक्त ने देर रात स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां
देशभर के लोगों से जुड़ने का मिला मौका

शाम्भवी ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम की बदौलत पूरे देशभर के लोगों से जुड़ने का मौका मिला है. नए दोस्त बने, नई बातें सीखी और नई जानकारियां हासिल हुई. ये एक ऐसा अनुभव था जहा सबकी खुशी में सब शामिल थे. न घृणा के लिए जगह थी ना कोई नकारात्मक ऊर्जा , हर तरफ केवल सीखने और जूझने का माहौल था. जहां प्रगतिशील दृष्टिकोण के साथ ही देश की अनेकता में एकता के स्वभाव को हर राज्य से आए लोग चरितार्थ कर रहे थे. संसद भवन में हुए कार्यक्रम में उत्तराखंड, पंजाब, मध्य राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र , पश्चिम बंगाल , जम्मू कश्मीर , बिहार , हरियाणा , केरला तथा तमिलनाडु आदि सभी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों से कुल 33 प्रतिभागी चैनित किए गए थे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रधान कार्यालय में भी शाम्भवी ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी बात रखी .

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version