यूपी में 5 IPS अधिकारियों का फेरबदल, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है. योगी सरकार ने 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. एसबी शिरडकर को डीजी पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड बनाया गया है. आरके स्वर्णकार और आशीष तिवारी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

By Shashank Baranwal | June 29, 2025 2:57 PM

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल जारी है. इसी बीच रविवार को एक बार फिर योगी सरकार ने IPS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. जारी आदेश के मुताबिक, 5 IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

इन्हें मिली पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी

तबादले के बाद लखनऊ जोन के एडीजी रहे IPS एसबी शिरडकर को भी डीजी पद पर प्रमोशन मिलने के बाद जिम्मेदारी सौंप दी गई है. उन्हें पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड यूपी का पुलिस महानिदेशक बना गया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश में हुए ताजा IPS तबादलों के तहत कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिसके तहत वरिष्ठ IPS अधिकारी आर.के. स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय, लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है. इसके साथ ही IPS आशीष तिवारी को सहारनपुर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है. सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद दोनों अधिकारियों को जल्द ही नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी में 5 ips अधिकारियों का फेरबदल, देखें लिस्ट 2