Rain Alert: 2-3 मई को 60 जिलों में भारी बारिश आंधी-तूफान का खतरा, देखें लिस्ट
Rain Alert: प्रदेश के कुछ जिलो में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में प्रदेशवासियों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
Rain Alert: मई महीने के शुरुआत से ही यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य के 60 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट और गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलो में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में प्रदेशवासियों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 2-3 मई यूपी (UP Weather) के पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, इटावा, मैनपुरी और रामपुर जिले में शामिल हैं. वहीं अवध क्षेत्र की बात करें तो लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइज, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज और अंबेडकर जैसे जिले शामिल हैं. इसके अलावा, पूर्वांचल के जिलों की बात करें तो वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिले शामिल हैं.
गुरुवार को गोरखपुर में हुई थी ओलावृष्टि
बीते दिन गुरुवार को गोरखपुर को भारी बारिश हुई थी. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई थी. इसके अलावा, कई इलाकों में जमकर आंधी के साथ बारिश हुई थी. वहीं लखनऊ से सटे इलाकों में दिन में तेज धूप लेकिन शाम तक मौसम सुहाना हो गया था. (UP Weather Update)
