Girlfriend Cheated : AC की किस्त भर रहा था प्रेमी, प्रेमिका की शादी कहीं और सेट हो गई, परेशान युवक ने मार दी गोली

Girlfriend Cheated : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज युवक ने उसे गोली मार दी. इसके बाद जहां खुशी का माहौल था, वहां मातम पसर गया.

By Amitabh Kumar | December 1, 2025 1:00 PM

Girlfriend Cheated : गाजियाबाद के भोजपुर इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. यहां 22 वर्षीय महिला को उसके कथित प्रेमी ने गोली मार दी. एसीपी अमित सक्सेना के अनुसार, घटना शनिवार शाम नांगलाबेर गांव में हुई. बताया जा रहा है कि 28 साल के प्रदीप और महिला के बीच करीब पांच साल से प्रेम संबंध था. महिला की शादी किसी और से तय होने पर प्रदीप नाराज हो गया और गुस्से में आकर उसने यह वारदात कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रदीप कथित तौर पर महिला के घर में घुसा और एक देसी पिस्तौल से उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद महिला फर्श पर गिर गई, जिसके बाद परिवार के सदस्य और पड़ोसी उसे मोदीनगर के पास के एक अस्पताल ले गए. एसीपी ने बताया कि बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया. चिकित्सकों के मुताबिक गोली उसके कान के पास सिर में ऊपरी हिस्से में फंसी हुई है.

एयर कंडीशनर की किस्त भी दे रहा था प्रेमी

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने हाल के हफ्तों में प्रदीप से बात करना बंद कर दिया था. आरोपी कथित तौर पर इस बात से परेशान था कि उसकी शादी किसी और से तय हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि प्रदीप ने उस पर काफी पैसे भी खर्च किए थे और उसके घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त भी दे रहा था.

दोस्तों के बीच बेइज्जती महसूस हुई प्रेमी को

सक्सेना ने कहा, ‘‘महिला की शादी के बारे में जानने के बाद उसे अपने दोस्तों के बीच बेइज्जती महसूस हुई. गुस्से में आकर वह उसके घर पहुंचा और युवती पर गोली चला दी.’’ पीड़िता के छोटे भाई अंशुल ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम प्रदीप के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.