गोरखपुर में अवैध खनन बना काल, कोचिंग से घर लौट रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रैक्टर ने रौंदा

22 साल की दीपशिखा की मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार लोग भाग गये. हादसे के बाद परिवार के साथ लोगों ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवाज देने की मांग को लेकर हंगामा किया.

By अनुज शर्मा | February 24, 2023 6:55 PM

गोरखपुर.अवैध खनन कर निकाली गयी मिट्टी की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर- ट्राली ने साइकिल से घर जा रही छात्रा को रौंद दिया. बीएससी सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली 22 साल की दीपशिखा की मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार लोग भाग गये. हादसे के बाद परिवार के साथ लोगों ने छात्रा के परिवार से किसी एक को नौकरी और मुआवाज देने की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्राली को जब्त कर लिया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. लाइव फुटेज वायरल हो रही है.

दीपशिखा का सपना अधिकारी बनकर परिवार के सपने को पूरा करना

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( गीडा) क्षेत्र के भड़सार निवासी रामानंद पांडे की पुत्री दीपशिखा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. पांच बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी दीपशिखा का सपना अधिकारी बनकर परिवार के सपने को पूरा करने में लगी थी. शुक्रवार को वह रोजाना की तरह कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी. वीडियो में दिख रहा है कि रास्ते में एक मकान के सामने गिट्टी- बालू आदि पड़ा है. छात्रा ने उससे बचते हुए आगे बढ़ रही है तभी सामने से आता एक ट्रैक्टर उसे कुचलकर एक मकान से टकरा जाता है.

मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर हंगामा

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मिट्टी ला रहा ट्रैक्टर काफी तेजी से आ रहा था.छात्रा को उसने सामने से टक्कर मारने के बाद उसे कुचल दिया है. छात्रा की मौत के बाद परिवार वालों ने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर हंगामा किया. इस मामले में एसडीएम ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली से छात्रा की मौत हुई है . ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.करीब 2 घंटे की कोशिश के बाद अधिकारियों ने किसी तरह से परिवार वालों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version