Lok Sabha Election 2024: अमेठी में स्मृति ईरानी को टक्कर देंगे BSP के रवि प्रकाश मौर्या, बसपा ने जारी की नई लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. अमेठी से बीएसपी ने रवि प्रकाश मौर्या को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की ओर से इस सीट से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही है. जबकि, कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं.

By Pritish Sahay | April 28, 2024 11:44 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. नई लिस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमेठी, संतकबीरनगर और आजमगढ़ से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. बसपा ने संतकबीरनगर से सैय्यद दानिश को मैदान में उतारा है. वहीं अमेठी से रवि प्रकाश मौर्या चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि, आजमगढ़ से सबीहा अंसारी को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

अमेठी में स्मृति ईरानी से होगा मुकाबला

बता दें बीजेपी ने एक बार फिर अमेठी से स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बसपा इस सीट से रवि प्रकाश मौर्या पर दांव खेल रही है. स्मृति ईरानी 2019 में अमेठी से चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था. अब उनका मुकाबला बीएसपी के रवि प्रकाश मौर्या से होगा.

कांग्रेस ने नहीं खोले हैं पत्ते

अमेठी लोकसभा सीट को लेकर मीडिया गलियारों में चर्चा है कि राहुल गांधी एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस इस सीट से राहुल गांधी को बतौर प्रत्याशी उतार सकती है. हालांकि राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. कल यानी शनिवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई थी, जिसमे उम्मीद थी की अमेठी से राहुल गांधी के नाम का ऐलान हो सकता है. लेकिन बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. ऐसे में सारा दारोमदार अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऊपर आ गया है. खरगे ही अब तय करेंगे की अमेठी से कांग्रेस मैदान में किसे उतारेगी.

राहुल और प्रियंका से चुनाव लड़ने की अपील

गौरतलब है कि सीईसी की बैठक में कांग्रेस नेता अविनाश पांण्डेय और आराधना मिश्रा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से अमेठी और राय बरेली से चुनाव लड़ने की अपील की थी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राहुल और प्रियंका यहां से चुनाव लड़ें. दरअसल शनिवार को सीईसी की बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई. लेकिन यह तय नहीं किया गया कि अमेठी और रायबरेली से पार्टी किसे प्रत्याशी बनाएगी. हालांकि मीडिया हलकों में खबर है कि रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं.

Also Read: Delhi Liquor Case: सीएम केजरीवाल को क्या कल मिलेगी राहत, 29 अप्रैल को Supreme Court में सुनवाई

Next Article

Exit mobile version