कोई खेलेगा गुल्ली डंडा…कोई बजाएगा सितारा-शहनाई, बरेली में प्रत्याशियों को 28 अप्रैल को मिलेगा चुनाव चिन्ह

बरेली में नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. गुरुवार को नाम वापसी के बाद निर्दलीय मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम के पार्षद, नगर पालिका, और नगर पंचायतों के सदस्यों को चुनाव चिन्ह (सिंबल) का आवंटन 28 अप्रैल को किया जाएगा.

By Shweta Pandey | April 27, 2023 8:40 AM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव 2023 की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. गुरुवार को नाम वापसी के बाद निर्दलीय मेयर (महापौर), नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन), नगर निगम के पार्षद, नगर पालिका, और नगर पंचायतों के सदस्यों को चुनाव चिन्ह (सिंबल) का आवंटन 28 अप्रैल यानी शुक्रवार को किया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कुल इतने सिंबल तय

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 81 चुनाव चिन्हों को मुक्त प्रतीक घोषित किया है. इसमें नगर निगम के मेयर, नगर पालिका, और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 39 और नगर निगम पार्षद,नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष सदस्य के लिए 42 सिंबल तय किए गए हैं.

राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी के सिंबल पर लड़ सकेंगे चुनाव

राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ सकेंगे. मगर, मेयर, नगर पालिका, और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशियों को गुल्ली डंडा,सितारा, शहनाई, शटल, अनार, अलाव और आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंघा, टेबल लैंप, छत का पंखा, फरसा, केले का पेड़, चिड़िया का घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान, दमकल (आग बुझाने की गाड़ी), भगोना, पानी की बोतल, स्कूल बैग, हल, रेल का इंजन, कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, लड़का लड़की, हथौड़ा, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान, वृक्ष आदि सिंबल मिलेंगे.

Also Read: बरेली के मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को स्टूडेंट ने मारी गोली, गंभीर हालत में निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती
निर्दलीय पार्षद-सदस्यों को ये मिलेंगे सिंबल

नगर निगम के पार्षद, नगर पालिका, और नगर पंचायत के सदस्य पद का निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को गेंहू की बाली, और हसिया,तीर,सिर पर धान रखे महिला, सीढ़ी, शेर, तीन सितारों के साथ झंडा, घड़ी,ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ांऊ, कलम और दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाड़ी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला चाबी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, पेपर वेट, बिजली का बल्ब, पुल, पैंसिल, कुर्सी, फावड़ा, बैलगाड़ी, पेचकस, भुट्टा, बंदूक आदि सिंबल मिलेंगे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version