बरेली के सुभाषनगर ओवरब्रिज पर खर्च होंगे 82 करोड़, जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों ने किया मंथन, जानें डिटेल्स

बरेली की सुभाष नगर रेलवे पुलिया के ऊपर ओवर ब्रिज बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इस ओवर ब्रिज के निर्माण पर 82 करोड़ का खर्च आएगा. बरेली की सुभाष नगर रेलवे पुलिया से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2023 8:19 PM

बरेली. शहर की सुभाष नगर रेलवे पुलिया के ऊपर ओवर ब्रिज बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इस ओवर ब्रिज के निर्माण पर 82 करोड़ का खर्च आएगा. इसको लेकर जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने रेलवे पुलिया का मुआयना किया. इसके साथ ही इंजीनियरिंग टीम को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए. बरेली की सुभाष नगर रेलवे पुलिया से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं. शहर की बड़ी आबादी सुभाष नगर में रहती है, लेकिन रेलवे पुलिया से गुजरने वालों को बड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

बारिश में 4 फुट तक भर जाता है पानी

यहां बारिश में 3 से 4 फुट तक पानी भर जाता है. जिसके चलते लोगों को हादसों का सामना करना पड़ता है. यहां के वाशिंदे लंबे समय से रेलवे पुलिया पर ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के साथ सुभाष नगर पुलिया पहुंचे. उन्होंने नगर निगम के चीफ इंजीनियर भूपेश कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार की गई है. इसके साथ ही रेलवे से ओवरब्रिज बनाने के लिए एनओसी और अनुमोदन लेना होगा. जनप्रतिनिधियों के साथ कमिश्नर ने रेलवे ओवरब्रिज कहां से शुरू होगा और कहां उतरेगा. इसको लेकर भी चर्चा की.

Also Read: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में न धूप लगेगी न जलेंगे पांव, योगी सरकार ने किया सावनी फुहार का इन्तजाम
हर बार बनता है चुनावी मुद्दा

कमिश्नर ने जल्द ओवरब्रिज की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर देने की बात कही. इससे जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. इससे लाखों की आबादी को बड़ी राहत मिलेगी. शहर की सुभाष नगर रेलवे पुलिया पर ओवरब्रिज बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोग लोकसभा, विधानसभा से लेकर निकाय चुनाव तक में चुनावी मुद्दा बनाते हैं. मगर, इस मुद्दे पर अब काम शुरू हुआ है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version