अतीक अहमद और अशरफ की कैमरे के सामने गोली मारकर हत्या, तीनों हमलावर गिरफ्तार, देखें Video

गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल के लिए जाते समय वो मीडिया के सवालों से रूबरू हो रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 11:24 PM

उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी. इसी बीच पुलिस उनका मेडिकल कराने ले गई थी, जहां कुछ लोगों ने फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है तीन लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया.

मीडिया के सवालों से हो रहे थे रूबरू

साथ ही बता दें कि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद मेडिकल के लिए जाते समय वो मीडिया के सवालों से रूबरू हो रहे थे. इसी दौरान उनके सवालों का जवाब देते तीन हमलावरों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. इस घटना के दौरान कई पुलिस वाले और मेडियकर्मी भी मौजूद थे.

गोली चलाकर खुद को पुलिस के सामने किया सरेन्डर

बता दें कि तीनों ने गोली चलाकर खुद को पुलिस के सामने सरेन्डर कर दिया है. पुलिस ने तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद हुई है. साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान कई राउन्ड फायरिंग हुई है.

सुबह ही दफनाया गया है बेटे शव

सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है. अहमद एवं अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया है. दोनों को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था. झांसी में 13 अप्रैल को अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे. दोनों के शव को शनिवार सुबह दफनाया गया.

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

वहीं, उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version