UP में नवरात्र और रमजान नजदीक आते ही बढ़ने लगे फलों के दाम, 20 फीसदी हुआ इजाफा, जानें फलों का बाजार रेट

UP में नवरात्र और रमजान नजदीक आते ही बढ़ने लगे फलों के दाम में 20 फिसदी इजाफा हुआ है. रमजान का चांद 22 या 23 को दिख सकता है. वहीं नवरात्र भी 22 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं. ऐसे में बाजार में फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 7:04 PM

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में नवरात्र और रमजान नजदीक आते ही फलों के दाम में वृद्धि होने लगी. इस बार हिंदू और मुस्लिम त्योहारों का अद्भुत संयोग देखने को मिला है. दोनों धर्मों का त्योहार एक साथ पड़ रहा है. एक तरफ नवरात्र में मंदिरों में आरती होगी, तो दूसरी तरफ रमजान में मस्जिदों में कुरान की आयतें सुनाई देंगे. रमजान का चांद 22 या 23 को दिख सकता है. वहीं नवरात्र भी 22 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं. ऐसे में बाजार में फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं. रमजान को लेकर इफ्तार और सहरी पर खाने-पीने का बाजार सजने लगा है. वहीं फलों के दाम भी बढ़ने लगे हैं.

फलों के दाम में वृद्धि

इस बार विदेशी फलों से इफ्तार का दस्तरखान सजेगा. पिछले साल के मुकाबले इस बार फलों की कीमतें ज्यादा है. फल दुकानदार ने बताया कि करीब फलों के दाम में 20% का इजाफा हुआ है . दोधपुर , किशनपुर , जमालपुर, क्वार्सी आदि जगह पर फलों की दुकानें सजने लगी है. दोधपुर में फल की दुकान पर विदेशी फलों की रौनक है. यहां फल विक्रेता सानू ने बताया कि पहले भी विदेशी फल आते थे. लेकिन, इनकी खेप रमजान और नवरात्र के महीनों में बढ़ जाती है. इस बार आस्ट्रेलिया के सेब, अंगूर, थाईलैंड के अमरुद, अफगानिस्तान का सरदा, ड्रैगन फल, कीवी आने शुरू हो गए हैं.

Also Read: आगरा में अतीक अहमद के बेटे असद के गुर्गों को एसटीएफ की टीम ने दबोचा, फिर लखनऊ लेकर हुई रवाना
जानें फलों का रेट

माल्टा का दाम जहां 2022 में 145 रुपए किलो था. वहीं, इस बार 160 रुपये किलो है. सरदा का दाम 2022 में 110 रुपये था. वहीं इस बार 130 रुपये है. अमरूद 2022 में 100 रुपये किलो था तो वहीं इस साल 120 रुपये किलो है. हरा सेब 2022 में 300 रुपये किलो था. वहीं इस साल 350 किलो है. बाबूगोशा का दाम 2022 में 230 रुपये किलो से अब 250 रुपये किलो हो गया है. ऑस्ट्रेलियन अंगूर का दाम 350 रुपये किलो से अब 400 रुपये किलो हो गया है. ड्रैगन फ्रूट का दाम 100 रुपये से अब 130 रुपये हो गया है. वहीं एक कीवी 20 रुपये से बढ़कर दाम 30 रुपये हो गया है. फल विक्रेता इमरान ने बताया कि इस बार फल कम आ रहे हैं . इसलिए महंगाई और बढ़ जाएगी. पहले से फलों के दाम में 20 फ़ीसदी का इजाफा रहेगा. वहीं विदेशी फल और उम्दा क्वालिटी के फलों के दाम की कीमत ज्यादा होती है.

इनपुट- आलोक, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version