आगरा में जनरल विजय कुमार सिंह ने 235 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी ऑनलाइन रहे शामिल

आगरा के सूरसदन सभागार में आयोजित हुए रोजगार मेले में पीएम मोदी ने सरकारी विभागों में नियुक्त हुए 71000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान सूर सदन में आयोजित कार्यक्रम में जनरल वीके सिंह ने करीब 235 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिए.

By Prabhat Khabar | April 13, 2023 5:35 PM

Agra : उत्तर प्रदेश में आगरा के सूरसदन सभागार में आयोजित हुए रोजगार मेले में पीएम मोदी ने सरकारी विभागों में नियुक्त हुए 71000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान सूर सदन में आयोजित कार्यक्रम में जनरल वीके सिंह ने करीब 235 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिए और उन्हें मंगल भविष्य की शुभकामना दी. सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित किए गए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जनरल वीके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उससे पहले ही भारी संख्या में अभ्यर्थी सूरसदन में पहुंच गए और इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.

नौकरी मिलने के बाद भी अपने अंदर के विद्यार्थी को रखे जिंदा- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी यात्रा की आज नई शुरुआत हुई है. उन्हें जिस विभाग या पद पर नियुक्ति मिली है वहां काम करते समय सामान्य मानवता का ध्यान रखें. आप इस तरह कार्य करें कि जो भी आपके पास काम लेकर आए वह आपसे प्रेरित रहे और खुश होकर जाए. वहीं उन्होंने अभ्यर्थियों को सीख देते हुए कहा कि नौकरी मिल गई है. लेकिन अपने अंदर के विद्यार्थी को जिंदा रखना जरूरी है ताकि सीखने के अवसर खत्म ना हो.

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जनरल वीके सिंह

अभ्यर्थियों को दिए जा रहे हैं नियुक्ति पत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जनरल वीके सिंह ने 235 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. वहीं इसमें कुछ अभ्यर्थी वर्चुअल माध्यम से भी सम्मिलित हुए. जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह नियुक्तियां पूरी ईमानदारी से हुई हैं. युवाओं को काम करने का अवसर मिला है. रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में एक कदम है. इससे युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी का अवसर मिला है.

नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी हुए खुश

अभ्यर्थियों के हाथ में जैसे ही नियुक्ति पत्र आया अभ्यर्थी काफी खुश हुए. मीना गुप्ता ने बताया कि उनका चयन रेल विभाग में हुआ है भर्तियां पारदर्शी हुई है. पीएम मोदी को उन्होंने धन्यवाद दिया और बोली मुझे मेरी मेहनत का फल मिल गया और अब मैं पूरी लगन व ईमानदारी के साथ काम करूंगी. कार्यक्रम में जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए उनमें रेलवे में ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक, सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखपाल, डाक सहायक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर आदि पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती हुई है.

Also Read: आगरा: आंबेडकर जयंती को लेकर आज से 18 अप्रैल तक इन रास्तों पर जाना है मना,रूट डायवर्जन देखकर निकले बाहर

Next Article

Exit mobile version