आगरा में सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवती ने सुसाइड का वीडियो किया अपलोड, लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस

आगरा में एक युवती ने सोशल मीडिया पर सुसाइड का वीडियो अपलोड कर दिया. वीडियो देखते ही पुलिस एक्टिव हो गई और युवती की लोकेशन निकालकर उसको बचाने के लिए युवती के घर पहुंच गई.

By Radheshyam Kushwaha | May 7, 2023 9:20 PM

आगरा. आगरा में एक युवती ने फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर सुसाइड का वीडियो अपलोड कर दिया. जैसे ही यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल एक्टिव हो गई और युवती की लोकेशन निकालकर उसको बचाने के लिए युवती के घर पहुंच गई. लेकिन जब पुलिस युवती के घर पहुंची तो मामला कुछ और ही निकला. जानकारी के अनुसार आगरा के थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने रविवार की सुबह अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में युवती अपने हाथ में कई सारी गोलियां लेकर बैठी है और उन गोलियों को खाकर वह पानी पीती है. यह करते हुए उसने करीब 21 सेकंड का वीडियो अपलोड किया है.

 जानें पूरा मामला

वहीं युवती द्वारा आत्महत्या के बारे में जानकारी तब मिली जब उसके 1 कमेंट में इस बात का जिक्र था. जिसमें उसने लिखा था कि ‘मेरा तो वैसे भी मजाक कर रह गया है और दिल से भी उतर गई. तुम्हारी भी बुरी बन गई हूं इसलिए आज मेरे साथ यह सब हो रहा है. मेरी किस्मत खराब है मैं खुद को माफ़ नहीं कर पाऊंगी. खुद को हर्ट करूंगी आज नहीं तो कल मरना ही पड़ेगा. लेकिन कोशिश जरूर करूंगी. क्योंकि तुम्हारे बिना जीना नहीं आता’ यह वीडियो और कमेंट अपलोड होने के बाद कई लोगों ने इसे शेयर भी किया.

लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस

आपको बता दें कि किसी भी तरह का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड होने के बाद फेसबुक को शिकायत करनी होती है. फेसबुक मेटा ने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्यालय को इस वीडियो की जानकारी दी. इसके बाद लखनऊ से आगरा कमिश्नरेट की मीडिया सेल को इस बारे में बताया गया. मीडिया सेल के विमल कुमार, आशीष शर्मा और महिला कॉन्स्टेबल शालिनी ने तत्काल युवती की लोकेशन निकाली और थाना सदर पुलिस को जानकारी दी.

Also Read: आगरा में सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए यह वीडियो किया अपलोड

थाना सदर पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस युवती के घर पर पहुंची. लेकिन पुलिस यह देख कर चौक गई कि युवती सही सलामत थी. जब उन्होंने युवती से वीडियो के बारे में बात की तो उसने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए यह वीडियो अपलोड किया था. जो गोली उसने खाई थी वह एलर्जी की थी. जिसके बाद पुलिस ने युवती से वीडियो डिलीट कराई है और आगे से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी है.

Next Article

Exit mobile version