बार एसोसिएशन: जस्टिस वर्मा पर दर्ज किया जाए मुकदमा, सीबीआई को सौंपी जाए जांच

इलाहाबाद हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि जस्टिस पे पहले एफआईआर दर्ज करनी चाहिए एवं साथ में सीबीआई जांच होनी चाहिए और कहा....

By Abhishek Singh | March 24, 2025 4:26 PM

Prayagraj News – इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने घर में ढेर सारी नकदी मिलने के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने और सीबीआई जांच कराने का प्रस्ताव पास किया. इलाहाबाद बार एसोसिएशन की तरफ से सोमवार को आम सभा बैठक भी बुलाई गई एवं जस्टिस के घर से करोड़ों की नकदी बरामद होना कहीं न कहीं भ्रष्टाचारी की ओर संकेत देता है इसको लेकर सभी ने सीबीआई जांच की मांग की एवं जांच होने तक उनके स्थानांतरण रोके जाने की मांग की एवं जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ जांच करने की मांग की और कहा कि जितने भी जज हैं उनके रिश्तेदारों नातेदारों का तबादला दूसरे कोर्ट में करने की मांग की और इलाहाबाद हाइकोर्ट में 160 जजों के रिक्त पदों के भर्ती की भी मांग उठाई,एवं आम सभा में सोमवार को लंच के बाद से हड़ताल में जाने का कार्य किया.इस आम सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने की जिसमें काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें.