कर्ज से परेशान होकर प्रयागराज के युवक ने गोरखपुर के एक होटल में लगाई फांसी, लिखा सुसाइड नोट
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार स्थित कैलाश होटल के कमरे में एक युवक का शव लटकता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा कमरे के तलासी के दौरान पुलिस को 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लोन और कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी है.
Gorakhpur News: गोरखपुर में प्रयागराज के रहने वाले युवक ने रविवार को कैलाश होटल के एक कमरे में सुसाइड कर लिया है. पुलिस को होटल के कमरे से 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें युवक ने लोन और कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार स्थित कैलाश होटल के कमरे में एक युवक का शव लटकता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा कमरे के तलासी के दौरान पुलिस को 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लोन और कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि धर्मशाला बाजार के एक होटल में प्रयागराज के रहने वाले एक युवक ने सुसाइड किया है. होटल के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें यह साफ है कि युवक किसी बैंक से लोन लिया था और वह कर्ज से डूबा हुआ था जिसकी वजह से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली है.
युवक की पहचान प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के लेबर कॉलोनी निवासी उमानंद मिश्रा के पुत्र आशीष (38 वर्षीय )के रूप में हुई है .यह युवक एक हर्बल कंपनी में ACM के पद पर तैनात था. युवक पिछले 8 सितंबर से ही होटल में कमरा लेकर ठहरा हुआ था .वो गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार स्थित होटल कैलाश इन के कमरा नंबर 381 में ठहरा हुआ था. बताया जा रहा है कि वह गोरखपुर एरिया भी देखता था.
मृतक आशीष के परिवार में उसके पिता ,छोटा भाई पत्नी और एक 6 साल का बेटा है. बताया जा रहा है कि रविवार को पूरे दिन आशीष के कमरे से कोई सर्विस काल नहीं आने के बाद होटल कर्मचारियों ने उसके कमरे के बाहर जाकर आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद उन लोगों ने दरवाजा खुलवाने का काफी कोशिश किया. जिसके बाद अंदर से कोई हलचल न होने के बाद उन लोगों ने गोरखनाथ पुलिस को इसकी सूचना दी. धर्मशाला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया तो आशीष का शव गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ था. इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कमरे की तलाशी ली तो वहां सुसाइड नोट भी मिला.
Also Read: गोरखपुर में राप्ती नदी में डूबकर दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने 5 लोगों की बचाई जान, डोंगी में थे सवाररिपोर्ट : कुमार प्रदीप
