बुलंदशहर में महाशक्ति पॉटरी के मलबे में अब भी एक महिला दबी पड़ी, 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी

खुर्जा कोतवाली नगर में शुक्रवार को एक पॉटरी की छत अचानक गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे के समय पॉटरी में लगभग आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. छत गिरने से लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए थे.

By Prabhat Khabar | January 29, 2022 9:07 AM

Bulandshahar News: खुर्जा नगर क्षेत्र के महाशक्ति पॉटरी की छत गिरने के मामले में अब भी रेस्क्यू अभियान जारी है. एनडीआरएफ टीम को शनिवार सुबह तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. अभी भी मलबे में सुनीता नाम की महिला दबी हुई है. शुक्रवार को दो महिलाओं को किया गया था रेस्क्यू. उनमें से एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, खुर्जा कोतवाली नगर में शुक्रवार को एक पॉटरी की छत अचानक गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे के समय पॉटरी में लगभग आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. छत गिरने से लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए थे. सूचना मिलने पर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और डीआईजी संतोष कुमार समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी.

डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि पॉटरी की इमारत काफी पुरानी है. अचानक छत गिर जाने के कारण हादसा हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ की मदद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version