UP Weather Update: लखनऊ में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानिए अपने जिले का हाल

UP Weather Update: लखनऊ में आज रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

By Sohit Kumar | October 5, 2022 8:07 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है. रुक-रुककर हो रही बारिश और ठंडी हवा के चलने से लखनऊ का मौसम सुहावना हो गया है. बीते कई दिनों से यूपी में मॉनसून की सक्रियता बरकरार है. आईएमडी के अनुसार, राज्य के अलग-अलग इलाकों में अगले दो से तीन तक तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

अगले दो से तीन दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

आईएमडी ने अपने लेटेस्ट वेदर बुलेटिन में कहा कि, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है, अगले 3 से 4 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लौटते मानसून ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस समय धान की फसल की कटाई का है. ऐसे में बारिश होना किसानों के लिए चिंता का गंभीर विषय है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में पांच से सात अक्टूबर तक बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के अनुसार, पांच अक्टूबर यानी आज से राज्य में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पांच से सात अक्टूबर तक हल्की बारिश के आसार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छह और सात अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version