UP Politics: मायावती ने विश्‍वनाथ पाल को बनाया प्रदेश अध्यक्ष, सहारनपुर मेयर सीट के लिए इन्हें मिला टिकट

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि विश्वनाथ पाल पार्टी के पुराने, मिशनरी कर्मठ व वफादार कार्यकर्ता हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि विश्वनाथ पाल विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बसपा से जोड़कर, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे.

By Prabhat Khabar | December 20, 2022 7:43 PM

Lucknow: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले पार्टी संगठन में बदलाव किया है. उन्होंने विश्वनाथ पाल को यूपी की कमान सौंपी है. वहीं अभी तक इस जिम्मेदारी को संभाल रहे भीम राजभर को बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बनाया गया है. यूपी में निकाय चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो के इस फैसले को पार्टी की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर फैसला

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बीएसपी के यूपी स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत विश्वनाथ पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. विश्वनाथ पाल अयोध्या जनपद के मूल निवासी हैं. वह अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रहे हैं.

विश्वनाथ पाल को बताया कर्मठ कार्यकर्ता

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि विश्वनाथ पाल पार्टी के पुराने, मिशनरी कर्मठ व वफादार कार्यकर्ता हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि विश्वनाथ पाल विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बसपा से जोड़कर, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे.

भीम राजभर के कार्यकाल को सराहा

मायावती ने अभी तक इस जिम्मेदारी को संभाल रहे भीम राजभर के कार्यकाल की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे पहले भीम राजभर ने भी बीएसपी यूपी स्टेट अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है, जिनकी पार्टी आभारी है. भीम राजभर को अब पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बना दिया है. वह मऊ निवासी हैं. उनसे पहले मेरठ निवासी मुनकाद अली बसपा की यूपी इकाई की कमान संभाल रहे थे.

पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी

प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए भले ही अभी तारिखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, सत्तारूढ़ दल से लेकर विपक्ष अपनी रणनीति को धरातल पर सफल बनाने में जुट गया है. सभी दल निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. बसपा भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती. प्रदेश अध्यक्ष पर बदलाव को निकाय चुनाव से ही जोड़कर देखा जा रहा है.

Also Read: UP Nikay Chunav: अधिसूचना जारी करने पर बुधवार तक रोक बढ़ी, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कल फिर होगी सुनवाई
सहारनपुर मेयर सीट के लिए साइमा मसूद उम्मीदवार

इस बीच पार्टी ने मंगलवार को सहारनपुर नगर निगम के महापौर सीट पर प्रत्याशी की भी घोषणा की. बसपा नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद की पत्नी साइमा मसूद को सहारनपुर नगर निगम की मेयर सीट पर पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. सहारनपुर पहुंचे बसपा के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने मंगलवार को साइमा मसूद को प्रत्याशी घोषित करने की जानकारी दी. पत्रकारों से बात करते हुए शमसुद्दीन राइन ने कहा कि बहन जी ने साइमा मसूद के नाम पर पहले से ही मुहर लगाई हुई थी. लेकिन, आधिकारिक घोषणा आज हुई है.

Next Article

Exit mobile version