2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रस्तावक वीरभद्र निषाद का निधन, हरिश्चंद्र घाट पर दाह संस्कार

2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रस्तावक रहे वीर भद्रं निषाद का बुधवार को निधन हो गया. परिजनों के अनुसार वह रक्तचाप से पीड़ित थे. जहां आज हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ.

By Prabhat Khabar | January 13, 2022 5:35 PM

Virbhadra Nishad Died: वाराणासी के वार्ड नंबर 68 शिवाला के 2014 के प्रधानमंत्री के प्रस्तावक वीरभद्र निषाद का कल रात (बुधवार) 12 बजे निधन हो गया. उन्होंने अपने शिवाला स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. 95 वर्ष के वीरभद्र निषाद पिछले काफी समय से रक्तचाप से पीड़ित थे. आज गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट पर उनका दाह संस्कार हुआ. वह 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को अचानक वीरभद्र निषाद की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद परिजनों की ओर से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली. बीजेपी के तमाम स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

8 वर्ष पहले जब नरेंद्र मोदी 2014 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से जीत हासिल कर प्रधानमंत्री पद के लिए दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था. उस वक्त उनके संसदीय क्षेत्र से चार प्रस्तावकों के नाम की लिस्ट में वीरभद्र निषाद का भी नाम शामिल था. बीजेपी के कई बड़े लीडर वीरभद्र निषाद को हमेशा इज्जत देते रहे हैं. लेकिन अचानक हुई खराब तबियत ने उन्हें काल के गाल में डाल दिया. उनकी शवयात्रा गुरुवार को उनके आवास से हरिश्चंद्र घाट तक निकली.

Also Read: Booster Dose: लखनऊ में डीजीपी, एडीजी सहित 760 लोगों ने ली सतर्कता डोज, अब पहले से अधिक सुरक्षित

वीरभद्र निषाद को मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र राजेन्द्र निषाद ने दी. स्वर्गीय निषाद की पत्नी का निधन दो वर्ष पूर्व हो चुका है. वे अपने पीछे छह पुत्र और दो पुत्री का भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं. 16वीं लोकसभा के चुनाव के दौरान वाराणसी के शिवाला घाट के समीप रहने वाले वीरभद्र निषाद को भारतीय जनता पार्टी की ओर से तत्कालीन सांसद उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावक बनाया गया था. उनको श्रद्धाजंलि देने पीएम संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिव शरण पाठक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सभासद राजेश यादव चल्लू, रवींद्र सिंह राजीव यादव और अन्य भाजपा नेता पहुंचे.

Also Read: UP Chunav 2022: इन तारीखों में इतने बजे प्रत्याशी करें नामांकन, जीत के लिए है ये हैं अतिशुभ

रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version