‘विकास दुबे स्टाइल’ में एनकाउंटर, कुख्यात शूटर गिरधारी को यूपी पुलिस ने किया ढेर

vikas dubey style encounter : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश विभूतिखंड इलाके में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मार गिराया है. wanted shooter gridhari killed ,accused in murder of ajit singh ,up police muthbhed

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 7:09 AM
  • पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मार गिराया

  • कुख्यात शूटर गिरधारी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई

  • विकास दुबे को भी पुलिस ने इसी तर्ज पर मार गिराया था

उत्तर प्रदेश (up police) की राजधानी लखनऊ के पॉश विभूतिखंड इलाके में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या (ajit singh murder) के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मार गिराया है. जानकारी के अनुसार कुख्यात शूटर गिरधारी (wanted shooter gridhari) और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें वह मारा गया.

खबरों की मानें तो गिरधारी को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद पुलिस राजधानी के खरगापुर इलाके में हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश में गिरधारी को लेकर पहुंची थी. इसी बीच गिरधारी ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने उसे मार गिराया.

यदि आपको याद हो तो कानपुर के बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे को भी पुलिस ने इसी तर्ज पर मार गिराया था. वह भी सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस का हथियार लेकर भाग रहा था.

पुलिस की मानें तो, गिरधारी को दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसे यूपी लाने का काम किया गया था. दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने रोहिणी इलाके से आरोपी शूटर गिरधारी को दबोचा था जिसके बाद गिरधारी को कानूनी प्रक्रयिा पूरी करने के बाद दिल्ली से लखनऊ पुलिस लेकर आई थी.

भागने का प्रयास : बताया जा रहा है कि रविवार रात पुलिस की टीम हत्याकांड में उपयोग किए गए हथियार की बरामदगी के लिए गिरधारी को अपनी गाड़ी से सहारा अस्पताल के पास स्थित खरगापुर इलाके में लेकर पहुंची थी. इस दौरान अपराधी ने भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने उसे मार गिराया.

एसआई पर हमला : पुलिस के अनुसार जब पुलिस के जवान गिरधारी को गाड़ी से उतार रहे थे, उसी वक्त मौका पाकर गिरधारी ने सब इंस्पेक्टर अख्तर उस्मानी पर हमला कर दिया. गिरधारी पिस्टल लेकर भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस टीम के साथ मौजूद एसआई अनिल सिंह उसके पीछे भागे…गिरधारी यहां की झाड़ियों के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा. इसके बाद घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम तक पहुंचाई गई, जिसके बाद लखनऊ के एसीपी ईस्ट सहित कई थानों की पुलिस वहां फौरन पहुंची. इलाके की घेराबंदी कर गिरधारी को सरेंडर करने की चेतावनी पुलिस के द्वारा दी गई.

गिरधारी करने लगा फायरिंग : पुलिस की सख्त घेराबंदी के बीच गिरधारी ने फायरिंग शुरू कर दी. वह लगातार लूटी हुई पिस्टल से फायरिंग कर रहा था. पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा. पुलिस अधिकारियों ने भी कई राउंड गोलियां चलाई.

गिरधारी गंभीर रूप से घायल : पुलिस की कार्रवाई में गिरधारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल गिरधारी को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमर्जेंसी वॉर्ड लेकर पहुंची. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानें मामला : पिछले दिनों राजधानी लखनऊ के विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के पॉश इलाके कठौता चौराहे पर मऊ जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने जानकारी दी थी कि गैंगवार के कारण ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version