गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में लिफ्ट में ही कुत्ते के हमले का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

नोएडा के अपैक्स सोसायटी की बिल्डिंग का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, वहां पास के ही मेडिकल स्टोर का एक डिलीवरी ब्वॉय सोसाइटी के एक टावर में दवाइयां देने गया था. उस समय लिफ्ट में एक आदमी अपने कुत्ते को लेकर मौजूद था. डॉग ओनर अपने डॉग के साथ मौजूद था.

By Prabhat Khabar | September 7, 2022 2:09 PM

Noida News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लिफ्ट के अंदर बच्चे के ऊपर कुत्ते के हमले की खबर पर अभी बहस चल ही रही थी कि नोएडा में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है. उसमें एक युवक को लिफ्ट से निकलते समय एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला कर दिया. यह पूरी घटना वहां लिफ्ट में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित अपैक्स सोसायटी का है.


15 से 20 दिन पहले घटी थी घटना

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के अपैक्स सोसायटी की बिल्डिंग का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, वहां पास के ही मेडिकल स्टोर का एक डिलीवरी ब्वॉय सोसाइटी के एक टावर में दवाइयां देने गया था. उस समय लिफ्ट में एक आदमी अपने कुत्ते को लेकर मौजूद था. डॉग ओनर अपने डॉग के साथ मौजूद था. जब डिलीवरी ब्वॉय लिफ्ट से बाहर निकला तो कुत्ते ने युवक के ऊपर हमला कर दिया. हालांकि, लोगों का कहना है कि पालतू कुत्ते ने डिलिवरी ब्वॉय को काट लिया. इसके बाद पीड़ित डिलिवरी ब्वॉय ने हंगामा किया लेकिन उसी समय कुत्ते के मालिक ने डिलीवरी ब्वॉय से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया. कुत्ते के मालिक ने डिलिवरी ब्वॉय को इलाज के लिए रुपये भी दिए. यह वीडियो 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है.

Also Read: नोएडा के ट्विन टावर के बाद अब मुंबई की ऊंची इमारतों पर खतरा, भाजपा के किरीट सोमैया ने उठाए बड़े कदम

Next Article

Exit mobile version