Bareilly: सब्जी विक्रेता ने फांसी लगाकर दी जान, पति से विवाद के बाद महिला ने पिया तेजाब, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly: बरेली में रविवार को एक सब्जी विक्रेता का शव पेड़ पर लटका मिला है. मृतक के पुत्र ने परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. इसके अलावा एक महिला ने पति से कहासुनी के बाद तेजाब पी लिया. उसको गंभीर हालत में इलाज को भर्ती किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2023 9:28 PM

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को एक सब्जी विक्रेता का शव पेड़ पर लटका मिला है. मृतक के पुत्र ने परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही जांच शुरू कर दी. इसके अलावा एक महिला ने पति से कहासुनी के बाद तेजाब पी लिया. उसको गंभीर हालत में इलाज को भर्ती किया गया है.

पड़े पर लटका मिला शव

शहर के कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर गांव निवासी ताराचंद (26 वर्ष) का शव रविवार को घर के पीछे बेर के पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी पर लटका मिला. मृतक के परिजनों ने बताया कि ताराचंद ठेले पर रखकर सब्जी बेचता था. उसका अपने परिवार से अक्सर विवाद होता था. शनिवार को भी उसका अपने परिवार से विवाद हुआ.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

इसके बाद घर के लोग गहरी नींद में सो गए. रात के समय किसी समय घर से बाहर गए ताराचंद ने बेर के पेड़ से गमछा बांधकर फांसी लगा ली. सुबह परिवार के लोगों ने तलाश की. लेकिन, वह नहीं मिले.गांव के लोगों ने उसका शव पेड़ पर लटका देखा. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

मृतक के परिवार वालों ने परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.पुलिस आरोपों की जांच का रही है. सीबीगंज थाना क्षेत्र के घूंसा गांव निवासी शाहिद अली की पत्नी हिना को ससुर इसरार अहमद ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

महिला ने पी तेजाब

यहां उसने बताया कि सीबीगंज के बाकरनगर गोटिया गांव निवासी जीशान खां की लड़की हिना की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व शाहिद अली से हुई थी.वह एक बेटी शाजिया नूर की मां है. लगभग 6 माह पूर्व हिना पति शाहिद अली से विवाद के बाद मायके चली गई, और उसने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

Also Read: बरेली में फिर मिले पशुओं के अवशेष, जांच में जुटी पुलिस, SSP ने एक दिन पहले इंस्पेक्टर को किया था निलंबित

न्यायालय ने लगभग 3 माह पूर्व दोनों पक्षों में समझौते के बाद वह अपनी ससुराल चली गई.रविवार को फोन पर पति शाहिद अली से कहासुनी हो गई. विवाद के बाद गुस्साई हिना ने तेजाब पी लिया. उसकी हालत बिगड़ गई.यह सूचना खेत पर गए परिजनों को दी. इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया.