Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में शिवलिंग की पूजा और मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक मामले की सुनवाई आज

Varanasi Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा के अधिकार और मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है.

By Sohit Kumar | December 2, 2022 8:09 AM

Varanasi Gyanvapi Case: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मामले में सुनवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में वाराणसी जिला अदालत में आज शुक्रवार, दो दिसंबर को सुनवाई होगी. मस्जिद परिसर के वजूखाने में मिले तथाकथित शिवलिंग के अधिकार, मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक के साथ मस्जिद के अवैध ढांचे को हटाने संबंधी मामले पर कोर्ट में सुनवाई होनी है.

ज्ञानवापी में शिवलिंग की पूजा के अधिकार मामले की सुनवाई आज

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvpi Masjid Case) मामले में इससे पहले 17 नवंबर को सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने इसे सुनवाई के योग्‍य माना था. मुस्लिम पक्ष ने इसकी पोषणीयता पर बहस की अर्जी दाखिल की थी. फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज महेंद्र पांडे ने इस मामले को सुनवाई के योग्‍य माना और मामले में 2 दिसंबर यानी आज के लिए अगली तारीख तय की.

Next Article

Exit mobile version