Varanasi: चारपाई के नीचे अलाव जलाकर सोई वृद्धा की जलकर मौत, पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Varanasi crime news: वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए चारपाई के नीचे अलाव जलाकर सोई वृद्धा की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar | December 30, 2022 5:34 PM

Varanasi crime news: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दर्दनाक हादसा हो गया. बड़ागांव क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए चारपाई के नीचे अलाव जलाकर सोई वृद्धा की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब वृद्धा के कमरे से दुर्गंध आने लगी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार दूजा देवी (95) नामक वृद्धा कई दिनों से बीमार चल रही थी. रात में ठंड होने के चलते घर की महिलाएं अलाव जलाकर उनके पास बैठी थीं.

Also Read: PM Modi का बड़ा ऐलान : 13 जनवरी को वाराणसी से बांग्लादेश के रास्ते डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा क्रूज

जब दूजा देवी सो गईं तो उनके पास से महिलाएं दूसरे कमरे में चली गईं. जबकि चारपाई के नीचे अलावा जलता रहा था. रात को जब सभी सो रहे थे, तभी अलाव की चिंगारी बिस्तर में धीरे-धीरे फैल गई और भीषण आग में बदल गई. इस दौरान परिजनों को आग लगने की भनक तक नहीं लगी.

कमरे से आ रहा थी दुर्गंध

सुबह चार बजे जब परिजनों की नींद खुली तो तेज दुर्गंध आई. जब वृद्धा के कमरे में गए तो वह बुरी तरह से जल गई थी. केवल हड्डियां बची थी. नजारा देख परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर गांव में कई तहर की चर्चा चल रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version