UP Weather: गर्मी के सितम से मिलेगी राहत या आसमान से बरसेंगे आग के शोले, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

UP Weather Update Today: मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन दिनों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिल सकती है. 17-18 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश और राज्य के अलग अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है.

By Neeraj Tiwari | April 16, 2022 8:28 AM

UP Weather Update Today: उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी चरम पर है. अब तक जहां लोगों को सिर्फ गर्मी के सितम का सामना करना पड़ा रहा था, ऐसे में अब तपिश के साथ लू भी चलने लगी है. इस बीच पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है, हल्की बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और चक्रवाती सिस्टम बनने से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई.

पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में बूंदाबांदी होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं पारा भी 40 से नीचे आ गया. वहीं अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की आशंका जतायी है. फिलहाल गर्मी के सितम से किसी भी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही है. गर्मी के कारण तपमान में भी इजाफा हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करे तो शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Also Read: Lucknow News: यूपी में IPS के बाद IAS अधिकारियों के तबादले, छह जिलों के DM बदले, देखें लिस्ट

वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन दिनों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिल सकती है. वहीं 17-18 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश और राज्य के अलग अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. पूरा उत्‍तर भारत इनदिनों भीषण गर्मी (Uttar Pradesh Hot Wave) की चपेट में है. उत्‍तर प्रदेश के शहरों में पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है. तपती और चुभर्ती गर्मी से आम जनमानस परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें तो, इस बार 15 अप्रैल से पहले ही भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसा 30 साल बाद नजर आ रहा है. अभी कोई राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

Next Article

Exit mobile version