UP Panchayat Chunav 2021 : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का ऐलान 20 मार्च के बाद ? देखें आरक्षण सूची

uttar pradesh panchayat Chunav date, UP Panchayat elections, reservation list, Gram Panchayat Aarakshan suchi उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर आ रही है कि यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर 20 मार्च के बाद कभी भी तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. योगी आदित्यनाथ सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने संभावना जताया है कि 20 मार्च के बाद राज्य चुनाव आयोग कभी भी पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 6:02 PM
  • 20 मार्च के बाद होगा उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का ऐलान ?

  • मई में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों का होगा चुनाव

  • अंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन 13 एवं 14 मार्च, 2021 को किया जाएगा

उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर आ रही है कि यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर 20 मार्च के बाद कभी भी तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. योगी आदित्यनाथ सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने संभावना जताया है कि 20 मार्च के बाद राज्य चुनाव आयोग कभी भी पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है.

मंत्री के अनुसार 25 अप्रैल तक चार चरणों में मतदान संपन्न हो जाएंगे. उन्होंने यह भी संभावना जतायी है कि मई में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव भी होगा.

उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश शासन से चर्चा करने के बाद बहुत जल्द राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है. उन्होंने आरक्षण सूची को लेकर कहा, पूरी पारदर्शिता के साथ आरक्षण सूची बनायी गयी है और इसकी घोषणा की गयी है.

मालूम हो यूपी शासन की ओर से पंचायत चुनाव, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदस्यों के पद पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी गयी है. आरक्षण सूची पर 8 मार्च कर आपत्तियां दर्ज करायी जा सकती है. 12 मार्च तक उनका निस्तारण किया जाएगा और अंतिम सूची का प्रकाशन 13 एवं 14 मार्च, 2021 को किया जाएगा.

बागपत और शामली जिले की जिला पंचायत कभी आरक्षित नहीं हुईं थीं, लेकिन इस बार दोनों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पद आरक्षित हैं. इसी तरह मुलायम सिंह यादव की जन्मस्थली सैफई समेत 87 ब्लॉक प्रमुखों के पद भी आरक्षित हो गये हैं.

प्रदेश के 75 जिलों में जिला पंचायत अध्‍यक्ष, 826 विकास खंडों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत और 58,194 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा संवर्ग और महिला के अलावा सामान्‍य वर्ग के लिए निर्धारित कोटे की सूची जारी की. सिंह के मुता‍बिक प्रदेश में जिला पंचायत अध्‍यक्ष के लिए अनुसूचित जाति संवर्ग में छह महिला समेत कुल 16 सीटें आरक्षित की गई हैं. अन्‍य पिछड़ा वर्ग में सात महिला समेत कुल 20 सीटें आरक्षित की गई हैं जबकि महिलाओं के लिए 12 सीटों के अलावा 27 अन्‍य सीटें अनारक्षित की गई हैं. जिला पंचायत अध्‍यक्ष के लिए सभी वर्गों की मिलाकर महिलाओं के लिए कुल 25 सीटें आरक्षित की गई हैं.

जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिले : कानपुर नगर , औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी , जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला

अनुसूचित जाति (स्त्री) के लिए आरक्षित जिले : शामली, बागपत , लखनऊ , कौशांबी , सीतापुर , हरदोई जिला

अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) के लिए आरक्षित जिले : संभल, हापुड़, एटा , बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित जिले : आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत , बस्ती, संतकबीरनगर , चंदौली , सहारनपुर , मुजफ्फरनगर

स्त्रियों के लिए आरक्षित: कासगंज , फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ , कन्नौज, हमीरपुर , बहराइच, अमेठी , गाजीपुर , जौनपुर, सोनभद्र

अनारक्षित : अलीगढ़ , हाथरस, आगरा , मथुरा , प्रयागराज , फतेहपुर, कानपुर देहात , गोरखपुर, देवरिया , महाराजगंज , गोंडा , बलरामपुर , श्रावस्ती , अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर , सिद्धार्थनगर , मुरादाबाद , बिजनौर , रामपुर, अमरोहा , मेरठ , बुलंदशहर , गाजियाबाद , गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version