UP: UP: सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश- किसी गरीब की झोपड़ी-दुकान पर न चलाएं बुलडोजर

Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि कार्यवाही ऐसे माफिया के खिलाफ होना चाहिए, जो लोगों ने कमजोरों और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया हो. किसी आम आदमी को परेशान न किया जाए.

By Prabhat Khabar | April 8, 2022 1:48 PM

Uttar Pradesh News: यूपी में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद बाबा का बुलडोजर अवैध कब्जा करने वालों पर ऐसा चला है कि हर अवैध कब्जा धारक सोच रहा है कि अब किसकी बारी? एक तरफ जहां बाबा के बुलडोजर ने अपराधियों की शामत ला दी है तो वहीं दूसरी तरह कई ऐसे मामले भी देखने को मिले हैं जहां गरीब के दुकानों और मकानों पर भी चलें है. वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक नया फरमान जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी गरीब का घर नहीं उजड़ना चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि कार्यवाही ऐसे माफिया के खिलाफ होना चाहिए, जो लोगों ने कमजोरों और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया हो. किसी आम आदमी को परेशान न किया जाए. पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में अस्थाई ठिकानों के नष्ट किया जा रहा है. बता दें कि एलडीए के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को अवैध हाउसिंग सोसाइटी मून सिटी पर बुलडोजर चला इसे ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही दो अन्य इलाकों में भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई.

Also Read: अब किसकी बारी? सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर से सहमे अवैध कब्जा करने वाले, 48 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

बता दें कि पिछले दिनों शामली में एसपी विधायक नाहिद हसन की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया. उन पर आरोप था कि उन्होंन ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया था और कई बार प्रशासन द्वारा ताकीद कराए जाने के बाद भी उन्होंने कब्जे को नहीं छोड़ा. बता दें कि सपा विधायक ने दो अप्रैल को आवाज निकलने पर गोलियां चलने का विवादित बयान दिया था. हालांकि, सपा विधायक ने वीडियो एडिट कर पेश करने की बात कही थी. मगर, इस मामले में सपा विधायक और जिला उपाध्यक्ष समेत अज्ञात सपाईयों पर पहले ही एफआईआर हो चुकी है. वहीं अलीगढ़ में 24 घंटे के अंदर 48 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई.

Next Article

Exit mobile version