UP Chunav: योगी आदित्यनाथ के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की चर्चा, यूपी के इन सीटों पर BJP की नजर

UP Assembly election 2022: यूपी में विधानसभा से पहले इस बात की चर्चा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज या कौशांबी जिले के किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. केशव प्रसाद मौर्य वर्तमान में एमएलसी कोटे से सदन के सदस्य हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2021 10:06 AM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनावी शंखनाद से पहले सभी दलों ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी बीच सत्ताधारी बीजेपी खेमे से यूपी के सियासी गलियारों में एक खबर तेजी से चल रही है. बताया जा रह है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस बार चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है.

सियासी गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज या कौशांबी जिले के किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. केशव प्रसाद मौर्य वर्तमान में एमएलसी कोटे से सदन के सदस्य हैं. केशव प्रसाद मौर्य 2014 में फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि प्रयागराज जोन में केशव मौर्य को उतार कर सियासी दांव खेला जाए.

सीएम योगी के भी चुनाव लड़ने की चर्चा – इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अयोध्या या गोरखपुर के किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि बीजेपी (BJP) की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है. गोरखपुर से आदित्यनाथ सांसद रह चुके हैं.

Also Read: कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, ‘तेजस’ फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यूपी में थीं एक्ट्रेस

सरकार के बड़े चेहरे हैं केशव प्रसाद मौर्य– बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य यूपी में बीजेपी सरकार के बड़े चेहरे हैं. डिप्टी सीएम के साथ-साथ वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं मौर्य यूपी बीजेपी का सबसे बड़ा ओबीसी चेहरा भी हैं.

इन सीटों पर बीजेपी की नजर– वहीं खबर है कि डिप्टी सीएम के लिए बीजेपी ने सीट की तलाश भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की नजर प्रयागराज उत्तर, फाफामऊ और कौशांबी के सिराथू सीट पर है. सिराथू से मौर्य 2012 में चुनाव लड़कर विधानसभा भी पहुंच चुके हैं. वहीं प्रयागराज उत्तरी सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version