UPSSSC Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जाने पूरा डिटेल्स

UPSSSC Recruitment 2022 उम्मीदवार के पास एक विषय के रूप में समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य या गृह विज्ञान या पोषण और बाल विकास के साथ कला में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 उत्तीर्ण होना चाहिए.

By Prabhat Khabar | August 17, 2022 9:17 AM

UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए UPSSSC ने मुख्य सेविका (Mukhya Sevika) के पदों (UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इन पदों (UPSSSC Recruitment 2022) पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  • वैकेंसी डिटेल

मुख्य सेविका (प्रमुख सेवक): 2693 पद.

  • पात्रता, आयु सीमा मापदंड

आयु सीमा: 1 जुलाई 2022 को 21-40 वर्ष.

  • शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास एक विषय के रूप में समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य या गृह विज्ञान या पोषण और बाल विकास के साथ कला में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 उत्तीर्ण होना चाहिए.

  • चयन प्रक्रिया

UPSSSC यूपी मुख्य सेविका मेन्स परीक्षा 2022 के लिए कुल रिक्तियों में से 15X उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.

Also Read: RRB Group D Exam 2022: रेलवे की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आज से, एग्जाम हॉल में इन बातों का रखें ध्यान
आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मुख्य सेविका (प्रमुख सेवक) मुख्य परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 24 अगस्त तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उपर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन डिटेल में पढ़ सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन में योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन करने का तरीका, महत्वपूर्ण तिथियां समेत अन्य सभी जरूरी डिटेल का उल्लेख किया गया है. मुख्य सेविका पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.

Next Article

Exit mobile version