Gorakhpur News: गोरखपुर में बारिश ने खोली नगर निगम और जीडीए की पोल, मोहल्लों और दुकानों में भरा पानी

Gorakhpur News: गोरखपुर में हुई बरसात ने नगर निगम और जीडीए की पोल खोलकर रख दी है. शहर के कई मोहल्ले और दुकानों पानी से लबालब हो गए हैं. दुकानों में पानी घुसने की वजह से व्यापारियों में काफी आक्रोश है.

By Prabhat Khabar | September 16, 2022 12:16 PM

Gorakhpur News: प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बीते दो दिन से रुक-रुककर हो रही रिमझिम बारिश ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. कहीं हादसे तो कहीं जलभराव के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच गोरखपुर में बीते 24 घंटे में हुई वर्षा के चलते कई मोहल्लों और प्रमुख बाजारों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गोरखपुर में दुकानों में घुसा बरसात का पानी

शहर में नालों और नालियों का पानी सड़क पर इस कदर ऊपर आ गया है कि, सड़कें नदी और तालाब की तरह दिखने लगी हैं. नालियों से पानी निकलने की रफ्तार धीमी होने की वजह से महानगर के मोहल्लों और बाजारों से काफी देर तक पानी नहीं निकला. गोरखपुर के साहबगंज और महेवा मंडी की दुकानों में पानी घुस जाने की वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. महेवा मंडी के व्यापारियों की मानें तो बरसात का पानी दुकान में घुस जाने की वजह से एक करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.

वहीं, साहबगंज के व्यापारियों का कहना है कि बरसात का पानी दुकान में घुस जाने से लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल, बारिश की वजह से हुए नुकसान का व्यापारी आकलन कर रहे हैं. सुबह से ही नगर निगम और जीडीए की अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय नजर आए. पानी निकालने के लिए नगर निगम की ओर से 100 से अधिक पंप सेट की व्यवस्था की गई थी, जीडीए की टीम भी मोहल्लों से पानी निकालने के लिए पंप का सहारा ले रही थी और जगह जगह पर जेसीबी और पोकलेन लगाकर नालों की साफ सफाई करा रही थी.

Also Read: UP Weather Update Live: यूपी के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, एलयू ने स्थगित की परीक्षा

गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र में बरसात के पानी से नाले ओवरफ्लो हो गए हैं. देवरिया बाईपास के किनारे जीडीए  द्वारा बनाए गए नाले के ऊपर तक पानी आ गया है. सर्विस रोड पर पूरी तरह से पानी भर गया था. जीडीए की टीम बुध विहार पार्ट ए, सिद्धार्थ नगर सहित कई मुहल्लों से पानी निकालने में जुटी रही. तारामंडल क्षेत्र में पानी भर जाने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पर इसका विरोध भी देखने को मिला है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version