profilePicture

UP Weather: चार जिलों में 4 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, कोल्ड डे अलर्ट, मौसम विभाग ने ये चेतावनी की जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड डे के हालात बरकरार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से अगले दो दिन कोहरा बेहद घना रहेगा. बेहद घने कोहरे में दृश्यता शून्य रह सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2023 7:20 AM
an image

Lucknow: यूपी में ठंड का कहर जारी है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गलन के कारण दिक्कतें और बढ़ गई है. बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के पांच शहरों अयोध्या, कानपुर, हमीरपुर, प्रयागराज, आगरा और वाराणसी में 4 डिग्री से कम न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. वहीं मौसम विभाग ने आज भी घने कोहरे व शीतलहर की चेतावनी दी है.

बेहद घने कोहरे में शून्य रह सकती है दृश्यता

मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड डे के हालात बरकरार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से अगले दो दिन कोहरा बेहद घना रहेगा. बेहद घने कोहरे में दृश्यता शून्य रह सकती है. ऐसे में मौसम विभाग रेड अलर्ट इश्यू किया है. 10 जनवरी के बाद शीत लहर से राहत मिलने के आसार हैं. 10 जनवरी की रात से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है. इस वजह से 10 जनवरी की रात से घने कोहरे और शीतलहर के ये सभी हालात कम हो जाएंगे.

बूंदाबांदी होने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती हैं. सुबह कोहरे के बाद दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, 11 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अगले 2 दिनों तक न्‍यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे के साथ ठंड को लेकर राज्य के 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Lucknow Weather Update: लखनऊ में गलन ने बढ़ाई मुश्किलें, कोहरे से ढकी राजधानी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

इसके अलावा मथुरा, हथरस, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

संबंधित खबर

यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर

झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने

प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत

लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version