UP School: यूपी प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, यूनीफार्म-स्कूल बैग के लिए मिलेगी धनराशि

UP School News: प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रति छात्र-छात्रा 1100 रुपये का भुगतान भी कर रहा है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश है कि धनराशि बैंक खातों में भिजवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दें.

By Prabhat Khabar | March 22, 2022 1:31 PM

UP School News: उत्तर प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षिक सत्र 2021-22 में पहली बार कक्षा एक से आठ तक में पढ़ने वाले पात्र छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी. प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे 20 मई तक धन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर लें.

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रति छात्र-छात्रा 1100 रुपये का भुगतान भी कर रहा है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश है कि धनराशि बैंक खातों में भिजवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दें. आपको बता दें कि विभाग में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2021-2022 में पहली बार कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी गई थी.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम, नहीं दिख रहे राहत के आसार, जानें मौसम का हाल

प्रमुख सचिव की तरफ से जारी किये गये निर्देश में इस बात का भी ज़िक्र है कि 2021-22 में लाभान्वित छात्र-छात्राओं को नए शैक्षिक सत्र में तभी लाभ दिया जा सकता है, जब उन्होंने धनराशि से संबंधित सामग्री खरीद ली हो. अभिभावकों को भुगतान पिछले वर्ष की तरह मोबाइल एप के माध्यम से ही किया जाएगा. जिन छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड न बना हो उनका आधार, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध आधार किट्स के माध्यम से कहीं अन्यत्र से तत्काल बनवाया जाए. इसके लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे.

Next Article

Exit mobile version