यूपी पुलि‍स ने सोशल मीड‍िया में ‘गल‍ि‍यों के विलेन’ को दी चेतावनी, Tweet हो रहा वायरल

यूपी पुल‍िस ने ट्वीटर पर एक मैसेज शेयर किया है. उसमें फ‍िल्‍म एक्‍टर जॉन अब्राहम की तस्‍वीर लगी है. लिखा है #Villaintine. इसी को कोट करते हुये उत्‍तर प्रदेश पुल‍िस ने लिखा है, ''किसी के #खलनायक न बनें...क्योंकि अपराध की एकमात्र अगली कड़ी जेल है! #TeriGalliyan को सुरक्षित बनाने के लिए 112 डायल करें.'

By Prabhat Khabar | July 6, 2022 11:45 AM

UP Police Tweet News: यूपी पुल‍िस ने ट्वीट कर अराजकतत्‍वों को चेताते हुये आमजन को 112 नंबर से मदद मांगने की अपील की है. उत्‍तर प्रदेश में पुल‍िस ने गुंडे-माफ‍ियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. इसी को लेकर पुल‍िस प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिये किया गया यह ट्वीट काफी सराहा जा रहा है. हालांकि, यूजर्स भी उस पर एक से बढ़कर एक कमेंट करते देखे जा रहे हैं.

यूपी पुल‍िस ने ट्वीटर पर एक मैसेज शेयर किया है. उसमें फ‍िल्‍म एक्‍टर जॉन अब्राहिम की तस्‍वीर लगी है. लिखा है #Villaintine. इसी को कोट करते हुये उत्‍तर प्रदेश पुल‍िस ने लिखा है, ”किसी के #खलनायक न बनें…क्योंकि अपराध की एकमात्र अगली कड़ी जेल है! #TeriGalliyan को सुरक्षित बनाने के लिए 112 डायल करें.’ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतार‍िया की फ‍िल्‍म ‘एक विलेन रिटर्न्‍स’ रिलीज होने वाली है. इसी के पोस्‍टर को लेकर यूपी पुल‍िस ने ट्वीट किया है. इस वायरल मैसेज के चलते यह फ‍िल्‍म चर्चा में आ गई है. इसी के माध्‍यम से जनता को जागरूक करते हुये पुल‍िस ने अपना संदेश जारी किया है.

यूपी पुल‍िस की मदद लें 112 डायल करके

उत्तर प्रदेश पुलिस अब आपातकालीन परिस्थितियों में 112 डायल करने पर आती है. पहले यह नंबर डायल 100 था. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अक्टूबर, 2019 को 112 इमरजेंसी कॉल नंबर की शुरुआत की थी. डायल 100 को 112 करने का कारण बताते हुये कहा गया था कि कई देशों में पुलिस का इमरजेंसी नंबर 112 है. इसीलिए उत्तर प्रदेश में भी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार यह बदलाव किया गया है. अब 112 डायल करने पर सभी प्रमुख आपातकालीन सेवा जैसे पुलिस, अग्निशमन, एंबुलेंस व एसडीआरएफ की मदद ली जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version