UP Sarkari Naukri 2022: यूपी पुलिस में होगी 40 हजार पदों पर भर्ती, योगी सरकार ने किया बड़ा एलान

UP Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar pradesh Police) में भर्ती होने के लिए तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस में 40 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है.

By Prabhat Khabar | June 14, 2022 2:07 PM

UP Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar pradesh Police) में भर्ती होने के लिए तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस में 40 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है. इसके लिए चयन बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही हजारों पदों पर भर्ती होगी. वित्त मंत्री ने ट्वीट किया- “यूपी पुलिस में जल्द होगी 40000 पदों पर भर्ती, चयन बोर्ड को मिला अधियाचन.”

कुछ दिनों पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया था कि रेडियो शाखा में 2430 पदों भर्ती होगी. इसके अलावा यूपी पुलिस में कांस्टेबल और इसके समकक्ष पदों के लिए 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी. वित्त मंत्री के अनुसार, इस भर्ती के अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल गया है. बता दें कि मंगलवार को ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अगले डेढ़ सालों में 10 लाख रिक्‍त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं. इसके बाद ही यूपी में बड़ी भर्ती का ऐलान सामने आया है.

Also Read: Agnipath Recruitment Scheme LIVE: राजनाथ सिंह ने किया अग्निपथ स्कीम का ऐलान, शॉर्ट टर्म के लिए होगी बहाली

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पहले ही बताया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस विभाग में 100 दिन के अभियान के तहत 10 हजार पुलिसकर्मियों के भर्ती के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version