UP Police Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए जल्द शुरू होगा आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो साइंस विषय से 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो. आईटीआई पास और डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar | March 19, 2022 12:13 PM

UP Police Constable Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, यूपीपीआरपीबी ने भर्ती (UP Police Constable Bharti 2022) के लिए टेंडर भरने की लास्ट डेट आगे नहीं बढ़ाई है, यानी जल्द ही भर्ती के लिए एजेंसी का चयन हो जाएगा. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा राज्य में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर की जाने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है. इस भर्ती के आयोजन के लिए परीक्षा एजेंसी का चयन अभी नहीं हुआ है और इस वजह से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होने में देरी हो रही है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPPBPB इस भर्ती के आयोजन के लिए परीक्षा एजेंसी का चयन होते ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. गौरतलब है कि यूपीपीआरपीबी ने यूपी पुलिस में कांस्टेबल केभर्ती के लिए 15 मार्च तक एजेंसियों से निविदाएं मंगाई गई थी.

Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड 10th-12th के एडमिट कार्ड जारी, UPMSP की वेबसाइट से करें डाउनलोड

यूपी पुलिस की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो साइंस विषय से 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो. आईटीआई पास और डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट ऑपरेटर पद के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच हो. वहीं, हेड ऑपरेटर पद के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच हों. सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version