UP PET Exam: यूपी में सरकारी नौकरी के अभ्यर्थियों से ठसाठस भरी ट्रेनें, रेलवे स्टेशनों पर दिखी भारी भीड़

UP PET Exam: पीईटी परीक्षा को लेकर यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर अराजकता की स्थिति देखी गई. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के अपने एक्जाम सेंटर से वापस लौटने के कारण रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

By Samir Kumar | October 17, 2022 6:48 AM

UP PET Exam: उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर पीईटी परीक्षा को लेकर छात्रों की भारी दिखाई दी. इससे कई रेलवे स्टेशनों पर अराजकता की स्थिति देखी गई. बता दें कि यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और सी पदों के लिए 15 और 16 अक्टूबर को UP PET 2022 परीक्षा का आयोजन किया गया. अब इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के अपने एक्जाम सेंटर से वापस लौटने के कारण रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

कुछ छात्रों को रेलवे स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ी रात

उल्लेखनीय है कि ग्रुप बी और सी के सभी पदों के लिए पीईटी अनिवार्य है और इसे पास करने पर ही छात्र मुख्य परीक्षा दे सकेंगे. बताया जा रहा है कि ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण कुछ छात्रों को रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पीईटी 2022 परीक्षा केंद्रों से अपने घरों को लौट रहे परीक्षार्थियों की भारी भीड़ के बीच मुरादाबाद में यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. गोरखपुर और कानपुर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.


प्रशासन की ओर से नहीं की गई व्यवस्था: उम्मीदवारों का आरोप

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उम्मीदवारों ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर बहुत कुप्रबंधन है. हम यात्रा करते समय लगातार खड़े रहते हैं. प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है. अचानक ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए जाते हैं. सीएम की रैलियों के लिए ट्रेनें बुक हैं, लेकिन हम जैसे उम्मीदवारों के लिए कोई ट्रेन नहीं चलाई गई.


35 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कराया था पंजीकरण

जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष आज समाप्त हुई दो दिवसीय परीक्षा के लिए राज्य भर में 35 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. कई विपक्षी नेताओं ने यूपी के कई बस डिपो और रेलवे स्टेशनों से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा है कि उम्मीदवारों के सामने आई समस्याओं व अराजकता की स्थिति के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार है.

सरकार का दावा

वहीं, सरकार ने दावा किया है कि विपक्षी नेताओं द्वारा ट्वीट किए जा रहे कई वीडियो फर्जी हैं. परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों और बसों की व्यवस्था की जा रही है. इधर, रेलवे ने भी ट्विटर पर विशेष गाड़ियों के संचालन के बारे में सूचना दी है. ट्वीट में कहा गया है, रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित हो रही पीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के दृष्टिगत अतिरिक्त विशेष गाड़ियों के संचालन के साथ ही स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है. कृपया रेल यात्रा के दौरान संरक्षा नियमों का पालन करें.

Also Read: Arunachal Pradesh: भारत-चीन सीमा से लापता हुए दो युवकों की तलाश जारी, पुलिस ने दर्ज किए 2 अलग-अलग मामले