UP Nikay Chunav: चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर डीएम सख्त, कार्रवाई के निर्देश देते ही काम पर लौटे बीएलओ

अलीगढ़ की कोल तहसील के 14 बीएलओ द्वारा अपनी ड्यूटी ड्यूटी प्राप्त न करने के मामले में जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की थी. साथ ही बीएलओ के खिलाफ बीएसए को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. फिलहाल, सभी अधिकारी ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं.

By Prabhat Khabar | November 14, 2022 9:48 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बीच कोल तहसील के 14 बीएलओ द्वारा अपनी ड्यूटी न स्वीकार किए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की थी. साथ ही बीएलओ के खिलाफ बीएसए को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. फिलहाल, सभी अधिकारी ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं.

14 बीएलओ ने दिखाई चुनाव ड्यूटी लेने में लापरवाही

एसडीएम कोल संजीव ओझा ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह को बताया कि, नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत तहसील कोल में बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी, जिनमें से 14 बीएलओ के द्वारा ड्यूटी नहीं स्वीकार की गई. कर्मचारियों के द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किया गया, जिसके कारण निर्वाचन का कार्य प्रभावित हुआ.

इन बीएलओ ने चुनाव ड्यूटी लेने में दिखाई लापरवाही

नगर निकाय चुनाव में बतौर बीएलओ तैनात 14 शिक्षक, शिक्षा मित्र, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने ड्यूटी लेने में लापरवाही दिखाई, जिनके नाम इस प्रकार हैं…

  1. रेनू रानी शिक्षा मित्र, प्रा०वि०

  2. प्रशान्त सक्सैना चतुर्थ कर्मचारी प्र०पा० रूस्तमपुर सकत खां

  3. फरहीना नसीम, सहायक अध्यापक, प्रा०वि० चिलकारा

  4. लाखन सिंह चतुर्थ कर्मचारी पू०मा०हरदासपुर

  5. बबिता सहायक अध्यापक, प्रा०वि० करीलिया

  6. कौशल किशोर, चतुर्थ कर्मचारी पू०मा०वि० शाहपुर मडराक

  7. भाष्कर भारती चतुर्थ कर्मचारी पू०मा०वि० करसुआ

  8. दीप्ति माहेश्वरी, सहायक अध्यापक प्रा०पा० नगला मानसिंह

  9. इरम फातिमा, सहायक अध्यापक पू०मा० विद्यालय पोथी

  10. नन्दनी शि०मि० प्रा०वि० सलेमपुरमाफी

  11. अंजना स०अ० प्रा०वि० सहारनपुर

  12. सबा परवीन, सहायक अध्यापक प्रा०वि० बरहती

  13. वन्दना शिमि० प्रा०वि० सिंघारपुर

  14. जीनत परवीन सहायक अध्यापक प्रा०वि० महेशपुर

कार्रवाई के निर्देश पर बीएलओ ने ली ड्यूटी

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार ढाका को निर्देशित किया कि, नगरीय निकाय निर्वाचन की ड्यूटी प्राप्त न करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही करें. ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार ढाका प्रभात खबर को बताया कि अब सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बतौर बीएलओ सही काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version