यूपी में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी का पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग किया गया ध्वस्त, देखें वीडियो…

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेशदत्त मिश्र के पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग को जिला प्रशासन ने जमिंदोज कर दिया गया. माफिया मुख्तार अंसारी के रियल एस्टेट के धंधे का प्रबंधन देखने वाले गणेशदत्त मिश्र के अवैध इमारत को रविवार सुबह ध्वस्त कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2020 11:51 AM

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेशदत्त मिश्र के पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग को जिला प्रशासन ने जमिंदोज कर दिया गया. माफिया मुख्तार अंसारी के रियल एस्टेट के धंधे का प्रबंधन देखने वाले गणेशदत्त मिश्र के अवैध इमारत को रविवार सुबह ध्वस्त कर दिया गया.

रविवार सुबह 6:00 बजे ही सीओ सिटी और शहर कोतवाल जेसीबी और पोकलेन वगैरह लेकर टीम के साथ पहुंचे. जहां बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई शुरू हुई. जिस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. एसडीएम कोर्ट के आदेश पर बिल्डिंग गिराने का फैसला शनिवार देर शाम लिया गया. जिलाधिकारी की अगुवाई वाली आठ सदस्यीय बोर्ड ने इसपर मुहर लगाई.

बता दें कि एसडीएम कोर्ट ने इस फैसले को काफी पहले ही सुना दिया था. लेकिन फैसले के खिलाफ गणेशदत्त मिश्र हाईकोर्ट भी गए थे. लेकिन उन्हें डीएम कोर्ट में जाने की सलाह दी गई. लेकिन यहां भी पुराने फैसले को कायम रखा गया. जिसके बाद डीएम की अगुवाई में कमिटि ने एसडीएम के उस आदेश पर अपनी मुहर लगा दी.


Also Read: कोरोनाकाल में जारी है प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, फीस जमा नहीं करने पर ऑनलाइन क्लास कैंसिल करने की फोन पर दे रहे धमकी

शनिवार देर रात ही ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया गया. इसके बाद रविवार सुबह करीब 4 बजे से ही जेसीबी व पोकलैंड मशीनों के साथ पुलिस बल की तैनाती शुरू हो गई और बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया. इस बिल्डिंग को इस आरोप के तहत ध्वस्त किया गया है कि इसके निर्माण में मास्टर प्लान के नियमों की अनदेखी की गई.

Posted by: Thakur Shaktilochan