UP News: यूपी एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन सहयोगियों को किया गिरफ्तार

UP News: यूपी एटीएस को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली. एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2021 8:21 PM

UP News: उत्तर प्रदेश एटीएस ने रविवार को मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है कलीम सिद्दीकी को कथित तौर पर पूरे भारत में धर्मांतरण गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम कुणाल चौधरी, मोहम्मद हाफिज इदरीस और मोहम्मद सलीम है.

बता दें, मुजफ्फरनगर के रहने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उसे यूपी एटीएस द्वारा धर्मांतरण सिंडिकेट का खुलासा होने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. काफी समय से एटीएस को मौलाना कलीम की तलाश थी. कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर का अध्यक्ष है. उमर गौतम मामले की जांच के दौरान उसका नाम सामने आया था. यूपी एटीएस ने मौलाना कलीम पर हवाला फंडिंग का भी आरोप लगाया है.

Also Read: UP News: मौलाना कलीम सिद्दीकी को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया, धर्मांतरण का है आरोप

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मौलाना कलीम सिद्दीकी विदेशों से मिल रही फंडिंग के आधार पर पूरे देश में संगठित ढंग से गैर मुस्लिमों को गुमराह कर रहा था. उन्हें डराकर भारत का सबसे बड़ा अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट चला रहा था.

Also Read: धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम सिद्दीकी अरेस्ट, यूपी एटीएस ने हवाला फंडिंग का लगाया आरोप
उमर गौतम को जून में भेजा गया था जेल

उमर गौतम को जून में तब जेल भेजा गया था, जब यूपी पुलिस ने उसे कथित रूप से धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 64 वर्षीय इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थे. बीती रात मेरठ पहुंचते ही उन्हें पकड़ लिया गया. यूपी पुलिस उससे फिलहाल पूछताछ कर रही है.

यूपी एटीएस का आरोप है कि मौलाना कलीम के खाते में विदेशों से करोड़ों रुपये आये हैं. इस मामले में एक और शख्स मुफ्ती काजी को पहले ही गिरफ्तार किया गया है. एटीएस ने यह भी कहा कि मौलाना कलीम सिद्दिकी विदेशों से फंड जुटाकर उसका उपयोग धर्मांतरण के लिए करता था. उसके खाते में करीब तीन करोड़ रुपये जमा हुए हैं, जिसमें 1.5 करोड़ रुपये बहरीन से आए हैं.

Also Read: आतंकियों का शरणदाता मौलाना कलीम तीन वर्ष बाद भी एटीएस की पकड़ से बाहर

Posted By: Achyut Kumar