झांसी-कानपुर के यात्री ध्यान दें! 29 सितंबर तक 16 ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, यहां देखें Cancel Train List

Train News, UP News, Jhansi Kanpur track : झांसी-कानपुर के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. 29 सितंबर तक 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई के रूट बदल दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 3:56 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर लाइन सेक्शन पर इंटर लॉकिंग का काम होने के चलते लखनऊ एलटीटी समेत 16 ट्रेनें विभिन्न तारीखों में रद्द रहेंगी. जबकि कई ट्रोनो को बदले रूट से चलाया जाएगा. यह फैसला झांसी-कानपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते किया गया है. इसके लिए 28 सितंबर तक ब्लॉक लिया जाएगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ झांसी इंटरसिटी (01803/04) 28 को, हैदराबाद डेक्कन गोरखपुर जंक्शन स्पेशल (02575/76) 24 व 26 सितंबर, अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल (09465) 24, दरभंगा-अहमदाबाद (09466) 27 सितंबर को निरस्त रहेगी.

Also Read: त्योहारी सीजन में घर पहुंचना होगा आसान, दुर्गापूजा से पहले चलेंगी 17 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

लखनऊ लोकमान्य तिलक स्पेशल (02121/22) 25 व 26 सितंबर, गोरखपुर सीएसटी मुंबई स्पेशल (02597/98) 21 व 28 तथा 22 व 29 सितंबर और छपरा एलटीटी स्पेशल (05101/02) 23 व 21 सितंबर को निरस्त रहेगी. इसके अलावा, एलटीटी सुल्तानपुर स्पेशल (02143/44) 19 व 26, 21 व 28 सितंबर और लोकमान्य तिलक प्रतापगढ़ स्पेशल (01073/74) 19, 21, 26 व 21, 22 व 28 सितंबर को निरस्त रहेगी.

Also Read: IRCTC ने चार धाम यात्रा के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेन, जानिए किराया समेत अन्य जरूरी डिटेल्स
इन ट्रेनों के बदले गए रूट

एलटीटी लखनऊ स्पेशल (02107) 20, 22, 25 व 27 सितंबर और यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05023) 23 सितंबर को झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर के रास्ते चलायी जाएगी. वहीं, पनवेल-गोरखपुर स्पेशल (05066) 20, 21, 22, 24, 25 व 27 सितंबर को झांसी-कानपुर के रास्ते चलेगी. गोरखपुर पनवेल स्पेशल (05065) 28 सितंबर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी.

लखनऊ पुणे स्पेशल (01408) 23 सितंबर को कानपुर-टूंडला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते, एलटीटी-गोरखपुर (01079) 23 सितंबर को झांसी-आगरा कैंट-टूंडला-कानपुर के रास्ते, पुणे लखनऊ स्पेशल (02099/00) 21 व 22 सितंबर को कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते और पुणे-गोरखपुर स्पेशल (05030) 25 सितंबर को झांसी-आगरा-कैंट-टूंडला-कानपुर के रास्ते चलायी जाएगी.

Also Read: UP News: मेरठ में बुजुर्ग का पांच बार टीकाकरण, छठवीं बार की आयी तारीख, जानें पूरा मामला

इसके अलावा, ग्वालियर बरौनी स्पेशल (01485/86) 19 से 28 सितंबर तक ग्वालियर-इटावा-कानपुर के रास्ते, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05016) 22 सितंबर को और गोरखपुर हैदराबाद डेक्कन स्पेशल (02576) 19 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.

Posted by : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version