UP Electricity New Rate: यूपी में बिजली की नई दरें होंगी लागू, कम हो जाएगा बिजली का बिल

Uttar Pardesh News: बता दें कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार से बिजली की नई दरें लागू होने के बाद ग्रामीण इलाकों में शेड्यूल वाले मीटर उपभोक्ताओं के लिए नई दर में पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है.

By Prabhat Khabar | August 4, 2022 12:02 PM

Uttar Pardesh News: यूपी में बिजली की नई दरें लागू होंगी. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Uttar Pradesh Electricity Regulatory Commission) द्वारा 23 जुलाई को घोषित बिजली की नई दरें आज से लागू हो जाएंगी. नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट देना होगा. सरकार ने 7 रुपए का स्‍लैब वापस ले लिया है. वहीं घरेलू बिजली की अधिकतम दर साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार से बिजली की नई दरें लागू होने के बाद ग्रामीण इलाकों में शेड्यूल वाले मीटर उपभोक्ताओं के लिए नई दर में पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है. यहां उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च होने पर पहले छह रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होता था. वहीं इस कटौती के बाद अब 5.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा

Also Read: Aligarh News: शादी अनुदान घोटाला में 17 लाख रुपये की हुई रिकवरी, बाकी 16 लाख के लिए हो रही माथापच्ची

नई दरों से 100 यूनिट से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली का बिल घटना तय है. तकरीबन 1.39 करोड़ गरीबों की बिजली और सस्ती हो जाएगी. एनपीसीएल के उपभोक्ताओं को तो बिजली के बिल में सीधे तौर पर 10 प्रतिशत की छूट मिलने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version