UP Lok Sabha By-Election: यूपी लोकसभा उपचुनाव में रामपुर में 37.01 और आजमगढ़ में 45.97 प्रतिशत वोटिंग

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 2019 में सपा का कब्जा था. रामपुर से मो. आजम खान और आजमगढ़ सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत हासिल की थी. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की लहर के बीच यह दोनों सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती थीं.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2022 6:48 PM

UP Lok Sabha By-Polls 2022: यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव का मतदान खत्म हो गया. शाम पांच बजे तक रामपुर में 37.02 प्रतिशत और आजमगढ़ में 45.97 फीसदी मतदान हुआ था. अंतिम एक घंटे का मतदान प्रतिशत अभी आना बाकी है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ही लोकसभा सीटों पर 2019 के मुकाबले मतदान का प्रतिशत कम रहा है.

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 2019 में सपा का कब्जा था. रामपुर से मो. आजम खान और आजमगढ़ सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत हासिल की थी. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की लहर के बीच यह दोनों सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती थीं. रामपुर में 2019 में 63.19 प्रतिशत और आजमगढ? में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था.

उप चुनाव में हुए मतदान पर नजर डालें तो रामपुर लोकसभा सीट पर सुबह से ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस और प्रशासन पर उनके समर्थक मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया था. मो. आजम खान का कहना था कि भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर मतदान को प्रभावित किया गया है. पुलिस उनके समर्थकों को लगातार वोट डालने से रोक रही है. यहां तक कि आधार कार्ड से भी वोट नहीं डालने दिया जा रहा है.

वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भी सपा समर्थकों को डराने-धमकाने और कार्यकर्ताओं को बूथ से बाहर निकालने का आरोप लगाया गया है. इसके लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भी लिखा गया है. सपा नेता अरविंद सिंह ने पत्र में लिखा है कि गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ व मेहनगर के सभी बूथों से सपा के बूथ एजेंट को बाहर निकाल दिया गया है. बीजेपी के इशारे पर यहां मतदान में गड़बड़ी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version