UP Election 2022: मतदाता ध्यान दें! एक क्लिक में चेक करें अपना पोलिंग बूथ, ये सिंपल टिप्स करें फॉलो

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. यदि आपको मतदान करना है और आपके पास अपने मतदान केंद्र का विवरण नहीं है, को इन सिंपल टिप्स को फॉलो करें

By Prabhat Khabar | February 10, 2022 11:00 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. यदि आपको मतदान करना है और आपके पास अपने मतदान केंद्र का विवरण या फिर वोटर आईडी कार्ड की जानकारी नहीं तो आप आयोग की वेबसाइट या Voter Helpline App की मदद से जानकारी ले सकते हैं. यहां आपको न सिर्फ वोटर लिस्ट की जानकारी मिलेगी, बल्कि पोलिंग बूथ की भी जानकारी पता लग सकती हैं.

ऐसे करें मतदान केंद्र/मतदान बूथ की जांच

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://boothapp.eci.gov.in/ पर जाएं.

  • इसके बाद स्क्रीन पर दाईं ओर मतदान केंद्र खोजें (SEARCH YOUR POLLING STATION) पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपना एपिक नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

  • यहां ईपीआईसी नंबर दर्ज करते ही आपको अपने मतदान केंद्र का विवरण मिल जाएगा.

Also Read: Voter ID card: अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो ऐसे करें मतदान, अपनाएं ये तरीका
जिलेवार मतदान केंद्र का विवरण

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाएं

  • यहां स्क्रीन पर बाईं ओर दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा

  • अपना नाम, उम्र, लिंग दर्ज करें

  • अपने जिले का चयन करें और आपको अपने जिले के सभी मतदान केंद्रों का विवरण मिल जाएगा.

Voter Helpline App पर वोटर आईडी और पेलिंग बुथ की जानकारी

इसके अलावा मतदाता Voter Helpline App के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट करें. सब्मिट करते ही आपको वोटर लिस्ट से जुड़ी डिटेल मिल जाएगी. Voter Helpline App पर ही आप पोलिंग बूथ की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version