BJP कोर ग्रुप की मीटिंग में लगेगी पांचवे, छठे, सातवें चरण के उम्मीदवारों पर मुहर, गठबंधन दलों पर भी मंथन

UP Election 2022: बीजेपी की आज सोमवार को एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पांचवें, छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की जानी है.

By Prabhat Khabar | January 24, 2022 8:57 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 10 मार्च को मतगणना होते ही प्रदेश में नई सरकार का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन इन बचे हुए दिनों में सभी पार्टियां पूरी मेहनत के साथ तैयारी में जुटी हैं. इस बीच बीजेपी की आज सोमवार को एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पांचवें, छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की जानी है.

बैठक में सीएम योगी भी होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक, कोर ग्रुप की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित संगठन से जुड़े कई बड़े चेहरे शामिल होंगे. इनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे.

आलाकमान के सामने रखे जाएंगे चर्चित नाम

इस बैठक में जिन नामों पर चर्चा होगी उन्हें पार्टी आलाकमान के सामने रखेगी. इस सूची को अंतिम रूप केंद्रीय चुनाव समिति में दिया जाएगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को होने वाली इस अहम बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा की जाएगी. अहम बात यह है कि इस बैठक में जिन प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी उन्हें 25 जनवरी को केंद्रीय समिति को सौंपा जाएगा.

केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी

कोर ग्रुप द्वारा उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी. वहां से मंजूरी मिलने के बाद पार्टी इन तीन चरणों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. साथ ही, पहले से चौथे चरण में जिन सीट पर अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किए गए हैं, उन विधानसभा सीट पर भी इसी बैठक में चर्चा की जाएगी.

यूपी में कब होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Next Article

Exit mobile version