Bareilly News: बरेली में टीचर पति-पत्नी को फोन पर मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस ने उठाया ये कदम

एक टीचर पति-पत्नी को आए दिन एक अनजान व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar | April 3, 2022 7:09 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक टीचर पति-पत्नी को दबंग के द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. जिसके चलते बेसिक विभाग में टीचर का परिवार काफी खौफजदा है. मगर, शनिवार रात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इस्पेक्टर इज्जतनगर संजय कुमार धीर ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है.

गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी

शहर की सिल्वर स्टेट स्टेट कॉलोनी निवासी राजेश सिंह और उनकी पत्नी मलिका सिंह टीचर हैं. इनके मोबाइल नंबर पर काफी समय से कोई अज्ञात व्यक्ति गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकियां दे रहा है. फोन पर धमकाने वाला दबंग खुद को बदायूं निवासी सुरेंद्र यादव बता रहा है. इसके साथ ही रीना यादव नाम की महिला भी गलियां देती है.

पीड़ित ने कही ये बात

पीड़ित राजेश सिंह का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इस नाम का कोई भी व्यक्ति हमारे पास-पड़ोस एवं स्टाफ में भी नहीं है. मगर, इसके बाद भी कौन धमका रहा है. इससे पूरा परिवार ख़ौफ़ज़दा है. राजेश सिंह ने बताया कि, एसएससी को अपना दर्द सुनाया. उन्होंने कहा कि वह हार्ड के मरीज हैं. ऐसी धमकियों से मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर ने जल्द ही फोन पर धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. इसके बाद पीड़ित टीचर परिवार ने राहत की सांस ली है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version