UP Election: स्मृति ईरानी ने सपा पर बोला हमला, कहा- ये वही हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पांचवें चरण के मतदान को लेकर प्रयागराज के मीरापुर सब्जी मंडी में शहर दक्षिणी से प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar | February 22, 2022 6:42 AM

Prayagraj News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पांचवें चरण के मतदान को लेकर प्रयागराज स्थित मीरापुर सब्जी मंडी में शहर दक्षिणी से प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, लक्ष्मी साइकिल पर नहीं कमल पर चलकर आती है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि, आप प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाइए, और प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाइए.

स्मृति ईरानी ने जनता से की बीजेपी को वोट करने की अपील

स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी. स्मृति ने कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. वहीं सपा सत्ता से बाहर है. स्मृति ईरानी ने कहा समाजवादी पार्टी में माफियाओं और अराजकतत्वों का बोल बाला था. स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद ही आज देश और प्रदेश विकास कर रहा है.

सपा और कांग्रेस का किया घेराव

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने के साथी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, आज राहुल गांधी जनेऊ पहनकर मंदिर मंदिर घूम रहे हैं. स्मृति ईरानी ने प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधानसभा मीरापुर और शहर उत्तरी के कटरा समेत तीन इलाकों में जनसभा को संबोधित किया.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version