UP Board Paper Leak: पेपर लीक केस में कांग्रेस का योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला, अखिलेश का बैक टू बैक वार

इस मामले में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को विपक्षी दल निशाने पर लिए हुए हैं. इस मामले में पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. उसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने हल्ला बोल दिया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर हमला कर दिया है.

By Prabhat Khabar | March 30, 2022 7:48 PM

Lucknow News: यूपी बोर्ड के तहत 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. इस मामले में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को विपक्षी दल निशाने पर लिए हुए हैं. इस मामले में सबसे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. उसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने हल्ला बोल दिया. अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर हमला कर दिया है.

प्रियंप्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा


Also Read: UP Board Paper Leaked: बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को पेपर लीक केस में घेरा, जानें तंज में क्या कहा
सपा सुप्रीमो ने बैक टू बैक किया अटैक

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा है, ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जान-बूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही मगर कागज का ही बुलडोजर चलवा दें.’ इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने एक ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए लिखा, ‘शायद मुख्यमंत्री जी का आशय ये है कि 8-10 बार नहीं…उससे ज़्यादा बार पेपर लीक हुए हैं.’ इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है. उस वीडियो में पत्रकार सीएम योगी से सवाल पूछ रहा है कि प्रदेश में कई बार पेपर लीक हो चुका है. इसके जवाब में सीएम योगी ने पलटकर पूछा कितने बार?

Also Read: UP Board Paper Leak: सपा सुप्रीमो ने योगी सरकार पर किया तंज, बोले- दिखाने भर को कागज का बुलडोजर चलवा दें
यह है पूरा मामला

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति विनय कुमार पांडेय के मुताबिक, बलिया जिले में 30 मार्च 2022 यानी कि बुधवार को दूसरी पाली की इंटरमीडिए परीक्षा के अंग्रेजी का पेपर लीक का मामला सामने आया. बलिया जिले में सीरीज 316-ED और 316 EI के पेपर लीक हुए हैं. मामला संज्ञान में आने के तत्काल बाद प्रदेश के 24 जिलों में बुधवार यानी आज होने वाली 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया गया है.

इन 24 जिलों में नहीं हुई अंग्रेजी की परीक्षा

जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई हैं, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुरी, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, शामली और एटा शामिल हैं. इसके अलावा 51 जनपदों में पेपर करवाया जा रहा है.

Also Read: UP Board Model Paper 2022: यूपी बोर्ड 10th-12th परीक्षा से पहले करें पूरी तैयारी, ऐसे डाउनलोड करें मॉडल पेपर

Next Article

Exit mobile version