UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों की खैर नहीं, लगेगा रासुका, STF भी रखेगी नजर

UP Board Exam 2022: इस बार बोर्ड परीक्षा पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. प्रशासन ने सभी स्कूलों को छात्रों की कॉपी पर नजर बनाए रखने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकों और मॉनिटरिंग कमेटियों को इसके लिए अलर्ट कर दिया है.

By Prabhat Khabar | March 16, 2022 6:50 AM

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड एग्जाम में नकल कराने वालों की इस बार खैर नहीं है. उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल (UP 10th Board Exam) और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा (UP 12th Board Exam) में संगठित रूप से नकल कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किये जाने का फैसला किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं पहली बार कक्ष निरीक्षकों व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगाई जाएगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने ये भी जानकारी दी कि संवेदनशील जिलों में एसटीएफ नजर रखेगी. परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा. वहीं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ में बनाया जाएगा. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही है.

Also Read: UP Board Exam की तैयारी कर रहे छात्रों के खुशखबरी, जिज्ञासाओं के समाधान के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट (UP Board Date sheet 2022) जारी की थी. जारी टाइम टेबल के अनुसार, बोर्ड की 10th और 12th की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से शुरू होकर 20 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक चलेंगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी. छात्र परीक्षा की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, जिसका लिंक upmsp.edu.in है.

दरअसल, इस बार बोर्ड परीक्षा पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. प्रशासन ने सभी स्कूलों को छात्रों की कॉपी पर नजर बनाए रखने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकों और मॉनिटरिंग कमेटियों को इसके लिए अलर्ट कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version