Kanpur News: कानपुर के मरीजों के लिए अच्छी खबर, सुपर स्पेशियलिटी पीजीआई में 15 जून से शुरू होगा इलाज

कानपुर के जीएसवीएम सुपर स्पेशियलिटी पीजीआई में 15 जून से इलाज शुरू होने जा रहा है. फिलहाल, हैलट के स्टॉफ को ट्रांसफर करके पीजीआई में सिर्फ ओपीडी को शुरू किया जाएगा. हैलट अस्पताल में चल रही सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी अब पीजीआई में चलेगी.

By Prabhat Khabar | June 8, 2022 10:19 AM

Kanpur News: कानपुर के जीएसवीएम सुपर स्पेशियलिटी पीजीआई को 15 जून से शुरू करने की तैयारी है. प्राचार्य ने गर्मी की छुट्टियों से लौटने के बाद कवायद तेज कर दी है. फिलहाल, हैलट के स्टॉफ को ट्रांसफर करके पीजीआई में सिर्फ ओपीडी को शुरू किया जाएगा. हैलट अस्पताल में चल रही सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी अब पीजीआई में चलेगी.

हालांकि, हैलट में स्टॉफ का संकट गहरा गया है, लेकिन स्टाफ नर्सों को वैकल्पिक तौर पर तैनात किया जा रहा है. फिलहाल, वहां पर न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रो, नेफ्रोलॉजी और पीडियाट्रिक सर्जरी की ओपीडी चलेगी.

एक रुपए में ही बनेगा पर्चा

जीएसवीएम सुपर स्पेशियलिटी पीजीआई में मरीजों को दिखाने के लिए एक रुपये का पर्चा बनेगा. और मरीजों को अभी हैलट में ही भर्ती किया जाएगा. हैलट के ओपीडी ब्लाक में चल रही सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी बंद कर दी जाएगी. इससे खाली चैम्बरों में ओपीडी चलाने का प्लान किया जाएगा.

60 विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे तैनात

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कॉलेज प्रबंधन ने इस अस्पताल में 60 विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात करने के लिए कहा है. कथित तौर पर, 240-बेड वाले मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

कलर डॉप्लर समेत कई हाईटेक मशीनें लगी

जांच को विस्तृत करने के लिए इस अस्पताल में रीढ़, मस्तिष्क और तंत्रिकाओं की केंद्रित रेडियोलॉजिकल जांच की जाएगी. इस विभाग के लिए आधुनिक सीटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन और ईसीजी मशीन मंगवाई जा चुकी हैं. इसके अतिरिक्त, इस नए अस्पताल के लिए कलर डॉप्लर और हाईटेक डिजिटल एक्स-रे मशीन भी खरीदी जा चुकी हैं.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version