IRCTC के साथ करें लखनऊ से हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी और देहरादून की सैर, ऐसे करें बुक

IRCTC: आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आगामी माह की छुट्टियों के लिए लखनऊ से हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी और देहरादून की हवाई यात्रा से सैर करवाएगा. जी हां आपने सही सुना. अलगे महीने 18 दिसंबर से 22 तक के लिए लॉंच किया गया है.

By Shweta Pandey | November 24, 2022 6:13 PM

IRCTC: आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आगामी माह की छुट्टियों के लिए लखनऊ से हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी और देहरादून की हवाई यात्रा से सैर करवाएगा. जी हां आपने सही सुना. अलगे महीने 18 दिसंबर से 22 तक के लिए लॉंच किया गया है.

इस टूर पैकेज से यात्रियों को यूपी की राजधानी लखनऊ से देहरादून जाने और वापस आने के लिए फ्लाइट से व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ठहरने के लिए तीन सितारा होटल का भी व्यवस्था है. और स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जायेगा.

इस यात्रा के दौरान देहरादून में तपेश्वर मंदिर, मसूरी में गन हिल, केम्पटी फाल्स, के साथ देव भूमि वैक्स म्यूजियम- द इण्डिअनाइस्ड तुस्सॉड्स, लंढौर बाजार, मसूरी मॉल रोड, सहस्त्रधारा का भ्रमण, ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला एवं राम झूला और हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर तथा हर की पौडी का दर्शन कराया जाएगा.

क्या है पूरा पैकेज

बता दें कि, एक साथ तीन लोगों के ठहरने पर पैकेज का मूल्य- 25500/ रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य- 26800/ रुपये प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य-34000/- प्रति व्यक्ति है. फैमिली के साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य- 22200/- (बेड सहित) और- 20600/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.

कैसे होगी बुकिंग

इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर की जायेगी. इसके अलावा आप बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए कानपुर-8287930930, 8287930927, लखनऊ- 8287930922 से समपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version